सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर उजागर.. सुखारी कला सीसी रोड..
छिदंवाडा-जिलें के अमरवाडा विकासखंड की ग्राम पंचायत सुखारी कला में जनप्रतिनिधि सरकारी राशि का किस तरह बंदरबांट कर रहे हैं इसका एक नमूना देखने को मिला है। यंहा सरपंच के धर के समाने से बनाई जा रही पंचायत मद 15 वें वित्त की राशि 3 लाख 50 हजार रुपयें की लागत से बनाई गई ।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पंचायत एंव सामाजिक कल्याण विभाग की राशि को बंटाधार करने में तुले है जनपद पंचायत के तकनीकी अधिकारी जीपी वर्मा जो अमरवाड़ा जनपद की पंचायतों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा की एक भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं उनके कार्यों की गुणवत्ता फोटोग्राफ्स और वीडियो में देखी जा सकती है
। सीसी सड़क का निर्माण कैसे किया जा रहा है यह बताने की आवश्यकता नहीं है। फोटोग्राफ्स और वीडियो में यह समझ जा सकता है कि शासन की राशि मटिया मेट करने से नहीं चूक रहे हैं। अधिकारी अभिज्ञ तरीके से निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लेकिन बोलने बाला कोई नहीं है। निर्माण के लिए पंचातय को 3 लाख 50 हजार रुपये का फंड स्वीकृत किया गया है। सरपंच /सचिव एंव तकनीकी इंजीनियर खुलेआम धटिया एंव गुणवत्ताहीन सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सीसी रोड से गिट्टियां उखड़ रही है। आने वाले कुछ ही दिनों में पूरी सड़क के ही उखड़ जाने का खतरा हो गया है।
घटिया निर्माण सामग्री से कराया जा रहा था सीसी सडक़ का निर्माण…
ग्राम वासियों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सामग्री व कम मात्रा में सीमेंट लगाया जा रहा है सरपंच सचिव एवं उपयंत्री के अड़ियल रवैये ओर दबंगई से ही घटिया सामग्री का उपयोग कर सीसी निर्माण किया जा रहा है। जिससे कुछ ही दिनों के पश्चात सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो जाएगी जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लग जाएगा और सरकार की योजना इन सड़कों में गड्ढों में तब्दील हो जाएगी जिससे यहां के ग्राम वासियों को जो पक्की सड़क की सुविधा मिलनी है वह चंद दिन की सुविधा बन कर रह जाएगी।अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की जाती है
सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर उजागर..
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284