Home Uncategorized चौरई क्षेत्र में लगातार बारिश से नष्ट हुई फसले, किसानों की मुआवजे...

चौरई क्षेत्र में लगातार बारिश से नष्ट हुई फसले, किसानों की मुआवजे की मांग…

चौरई क्षेत्र में लगातार बारिश से नष्ट हुई फसले, किसानों की मुआवजे की मांग…

लगातार बारिश के चलते चौरई क्षेत्र में 70 फीसदी से अधिक मक्का, सोयाबीन सहित अन्य फसलें खराब हो गई।

By admin
23 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत

छिदंवाडा (म.प्र )– जिलें के चौरई क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते चौरई क्षेत्र में 70 फीसदी से अधिक मक्का, सोयाबीन सहित अन्य फसलें खराब हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बीझांवाडा केदारपुर खुर्द, गोपालपुर हथनी कुंडा , मंडाई सलखनी ,बिलंदा,ऐसे सेकडों गांवों में इस बार किसानों ने अधिकांशत मक्का एवं सोयाबीन की बुआई की गई थी फसल की ग्रोथ भी अच्छी थी। लेकिन लगातार बारिश के कारण किसानों की 70 फीसदी से अधिक फसलें खराब हो गई। अधिकतर किसानों ने फसल बीमा भी करवाया है। लेकिन इलाके में न तो खराब हुई फसलों की जानकारी लेने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि आ रहे हैं और ना ही राजस्व विभाग ना ही कृषि विभाग खराब हुई फसल का मूल्याकंन करने मौके पर आ रहे हैं। किसानों ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से फसल खराबे मूल्यांकन करवा कर बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया है।

फसले हुई खराब, मुआवजा मांगा


चौरई क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे अतिवृष्टि से इस बार किसानों की फसले खेतों में ही खराब हो गई। किसानों ने खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग रखी है। बरसात के कारण मक्का, सोयाबीन, की फसले खराब हो गई। किसानों ने बताया कि बरसात से फसले अधिक बारिश होने के कारण गलकर नष्ट हो गई है। फसलों में अस्सी प्रतिशत से अधिक खराबा हो चुका है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत रजिस्टर्ड कम्पनियों द्वारा फसलों का फसल बीमा करवाया गया है। समय पर सर्वे करवाकर फसल बीमा की राशि दिलवाने व सरकार से शीघ्र सर्वे करवाकर फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।