पंचायत सचिव ने सांसद महोदय के स्वागत समारोह में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए…
By admin
24 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिंदंवाडा – छिदंवाडा जिलें में लगता है कि सरकारी कर्मचारी आपनी मर्यादाएं भूल गए हैं या अपने कर्तव्य का उनको बोध नहीं है।ऐसा ही मामला देखने को मिला जंहा आज छिदंवाडा/पांढुर्ना के सचिवों ने छिदंवाडा के सांसद का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें आज पूरे जिलें के पंचायत सचिव आयें हुयें थे। जंहा हमारें जिलें के लाडले सांसद का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा हमारे सांसद का स्वागत करना बहुत खुशी की बात है ।लेकिन लगता है ग्राम पंचायत के सचिव भूल गयें होगें कि वो एक सरकारी कर्मचारी भी है। उन्हें किसी पार्टी विशेष के भरे मंच में जिंदाबाद के नारे नहीं लगना था क्योंकि आज भी एक प्रशासनिक पद पर नौकरी कर रहे है ।ठीक है हमारे सांसद महोदय का स्वागत करना जरुरी है ।लेकिन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए जो गाइडलाइंन बनाई गई है उसके हिसाब से आपना काम करना चाहिए!
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा नारें लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ..
जिलें के ग्राम पंचायत सचिव (सरकारी कर्मचारियों) ने स्वागत कार्यक्रम में नियम/ कायदों को ताक पर रख दिया। मंच पर पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। ऐसा लग रहा था जिसें भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम चल रहा हो । सूत्रों की जानकारी में के मुताबिक इस स्वागत कार्यक्रम मे जिले के सांसद के आनें पर नारें लगायें गयें । यंहा पर पंचायत सचिवों के द्वारा इस पूरें कार्यक्रम को पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी का मंच बना दिया!
छिदंवाडा जिलें के सांसद महोदय का स्वागत करने जुटे थे । पंचायत सचिव (सरकारी कर्मचारी) लेकिन भाजपा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते देखें गयें..?
सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत,क्या जिलें के कलेक्टर करेंगे कार्यवाही…?
ग्राम पंचायत सचिव से सरकारी कर्मचारी हैं। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर किसी पार्टी विशेष जिंदाबाद के नारें नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि किसी भी पार्टी की सरकार हो या किसी भी पार्टी के विधायक सांसद हो , सरकारी कर्मचारियों को किसी विशेष पार्टी का गुणगान करना सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत हैं। इसकी जांच होगी चाहिए । जांच में ऐसा पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए !