Home NATIONAL जम्मू कश्मीर उधमपुर सीआरपीएफ दल पर हमला, एक इंस्पेक्टर शहीद

जम्मू कश्मीर उधमपुर सीआरपीएफ दल पर हमला, एक इंस्पेक्टर शहीद

जम्मू कश्मीर उधमपुर सीआरपीएफ दल पर हमला, एक इंस्पेक्टर शहीद

By admin
21 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

जम्मू– जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सोमवार को सीआरपीएफ के डाल पर हमला किया है इस हमने में एक सब इंस्पेक्टर शहीद होने की खबर आ रही है।सुरक्षा बलों ने पूरें इलाके की धेराबंदी कर दी है।फिलहाल दोंनो ओर से फायरिंग जारी है।एक अधिकारी ने बताया कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ की नियमित गश्त के दौरान आंतकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की,जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए ।शहीद को पहचान कुलदीप के रुप में हुई है।

आंतकवादियों को मिल रही स्थनीय मदद..
इस से पहले 7 अगस्त को भी बंसतगढ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हांलांकि आंतकी खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा है कि उधमपुर के बंसतपुर के ऊपर जंगल में आंतकियों के कुछ ग्रुप यंहा बीतें कुछ महिने से छिपे हुए है। लोग संदिग्ध देखे जाने की लगातार सूचना दे रहे है। इतने समय तक बिना गाइड व मददगारों के छिपना संभव नहीं है। सूत्रों की मानें तो इन आंतकियों को किसी स्थानीय के यंहा शरण मिल रही है। मौजूदा समय में गुज्जर- बकरवालों के कई डेरे जंगलों व पहाड़ों पर है। इनकों धमकाकर आंतकी खानें का इंतजाम कर लेते है।सुरक्षाबलों को अप्रैल से इस क्षेत्र में आंतकियों की गतिविधियों के बारें में सूचना है।