हर्रई विकास खंड के गौरपानी पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल वित्तीय बर्षों में शाला को मिली राशि में बंदरबाट…
By admin
21 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा (म.प्र)-केन्द्र सरकार की तरफ से दो साल पहले 7 सितंबर 2022 को शुरू की गई प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और उन्हें 21वीं सदी के कौशल सिखाने के साथ उन्हें ‘भविष्य के लिए तैयार’ बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।लेकिन मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिलें के आदिवासी विकासखंड हर्रई के गौरपानी हाई सेकेंडरी स्कूल (पीएमश्री) स्कूल में सरकार की मंशा में पानी फेर रहे है यंहा के प्राचार्य बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में बंदरबांट कर रहे है । जबकि केन्द्र एंव राज्य सरकार हर साल स्कूलों के उन्नयन के लिए लाखों रुपये का बजट दे रही है ।लेकिन यंहा पर बच्चों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है ।कारण है विकासखंड शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों का निरीक्षण ही नहीं करते है। जिसके कारण शाला प्राचार्य मनमानी कर रहे है ।सिर्फ कागजों में स्कूलों का उन्नयन हो रहा है। निरीक्षण के अभाव में स्कूल के छात्रों को मिलने वाली सुविध नहीं मिल पा रही है ।जबकि सरकार की और से बजट आंवटित किया जा रहा है । जिससे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल साकें ।ताकि वो विकास कर साकें। गौरपानी पीएम श्री स्कूल में वित्तीय बर्षों में भी शाला को आंवटित राशि का मदवार खर्च नहीं की गई है। शाला में स्मार्ट क्लास की उपलब्धता और संचालन ठीक तरीकें से नहीं हो रहा है। ना ही यंहा डिजीटल लायब्रेरी सही तरीकें से बनाई गई है।साइंस लैब,ग्रीन स्कूल विकसित भी अभी विकसित नहीं किया गया है ,व्यवसायिक शिक्षा के अंर्तगत संचालित आई टी और ब्यूटी एंड बेलनेश लैब की उपलब्धता का भी संचालन ठीक नहीं हो रहा है ।यंहा मिलने वाली राशि का प्राचार्य द्वारा बंदरबाट किया जा रहा है ।यदि जाँच की जायें तो कई अनियमित मिल जायेगी।