Home CITY NEWS आफत बनकर आई बारिश मकान दुकानों गिरे ..लोगों के धरों में धुसा...

आफत बनकर आई बारिश मकान दुकानों गिरे ..लोगों के धरों में धुसा पानी

आफत बनकर आई बारिश मकान दुकानों गिरे .।
लोगों के धरों में धुसा पानी

By admin
21 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा– जिलें में मूलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्तव्यस्त कर दिया। जिलें में कई क्षेत्रों में हुई तूफानी बारिश ने किसानों की फसल चौपट कर दिया है। वहीं कई लोगों के धर एंव दुकानों में पानी भरने से कई मकानों एंव दुकानों गिर गई है। मंगलवार को हुई बारिश आफत बनकर आई । 2 धंटे हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के मकान दूकानों को गिरा दिया। कई धरों में पानी भर जाने के कारण ग्रहस्थी का पूरा समान खराब हो गया। ऐसा ही मामला देखने को मिला परासिया शहर के कई हिस्सों में जंहा लोगों का ग्रहस्थी का समान तक पानी में बह गया जिसकी सूचना तत्काल एसडीएम को दी गई । जिलें के किसानों ने तत्काल जिला प्रशासन से सर्वे कराने की मांग की है ।जिससे उन्हें क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा मिल साकें ।


परासिया के रेलवे ब्रिज पर बने बाढ जैसे हालत…
परासिया न्यूटन रोड पर बने रेलवे ब्रिज पर बाढ जैसे हालत बन गए। टेक मोहल्ला के नाला ओवर फ्लो होकर बहाने लगा। क्षेत्र की नालियां ओवर फ्लो हो गई ।जिसके कारण लोगों के धर एंव दुकानों में पानी धुस गया।जिससे लोगों को भरी क्षति हुई है