by-admin
25,2024
ज्योति स्नान पर्व समारोह में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी गाड़ियों का दतिया स्टेशन में अस्थायी ठहराव …यात्रियों में खुशी..
(पंचायत दिशा समाचार) छिंदवाड़ा-ग्वालियर-झाँसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में दिनांक 01 से 08 अगस्त, 2024 तक आयोजित ज्योति स्नान पर्व में जाने-आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने
वाली 03 जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में दिनांक 01 से 08 अगस्त, 2024 तक दिया जा रहा है ।
विवरण इस प्रकार है –
1 गाड़ी संख्या 12409/12410 रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी
ठहराव दिनांक 01 से 08 अगस्त, 2024 तक दतिया स्टेशन में रहेगी ।
2 गाड़ी संख्या 12807/12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस का 02 मिनट का
अस्थायी ठहराव दिनांक 01 से 08 अगस्त, 2024 तक दतिया स्टेशन में रहेगी ।
3 गाड़ी संख्या 16424/16423 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पतालकोट एक्सप्रेस का 02 मिनट
का अस्थायी ठहराव दिनांक 01 से 08 अगस्त, 2024 तक दतिया स्टेशन में रहेगी
खबरें एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें-8839760279