देख लो साहब ! जान की बाजी लगाकर पढ़ने को मजबूर आदिवासी अंचल के बच्चे,
जर्जर छत के नीचे दहशत के साए में चल रहा सरकारी स्कूल
By admin
24,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा -जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर बच्चों के भविष्य और जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तामिया विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत शाला भवन खिरेटी माल की हालत खस्ता हो चुकी है। स्कूल किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है। स्कूल भवन के नाम पर खंडहर भवन की छत सड़ चुकी है। आलम यह है कि हाथ लगाने मात्र से छत का मलबा ढह जाता है। बावजूद इसके जर्जर हो चुके भवन में ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है।
स्कूल चलें हम…सब पढ़ें-सब बढ़ें और सर्व शिक्षा अभियान जैसे तमाम सरकारी दावों की पोल खोलती तस्वीर एकीकृत शाला भवन खिरेटीमाल की है। यहां इलाके के गरीब आदिवासी छात्र जर्जर हो चुके छत के नीचे दहशत के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। कहने को तो जनजातीय कार्यविभाग में मरम्मत के लिये करोड़ों का बजट हर साल जिलें को मिल रहा है ।उसके बाद भी स्कूलों की ये हालत के लिए कौन जिम्मेदार है । एकीकृत शाला भवन खिरेटीमखल के भवन की हालत खराब है, जहां बारिश का पानी पूरे कमरों में भर जाता है । लेकर उसके बाद भी क्लास के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है।
स्कूल प्राचार्य इस और ध्यान नहीं दे रहे है ।जबकि ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल भवन की दुर्दशा को लेकर वे लगातार जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारीयों को शिकायत कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है। जबकि स्कूल भवन किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है। वहीं, अभिभावकों को डर रहता है उनके बच्चे स्कूल से लौटकर वापस घर नहीं पहुंच जाते, तब तक डर बना रहता है। लेकिन गांव के आसपास कोई दूसरा स्कूल नहीं होने की वजह से न चाहते हुए भी वे अपने बच्चों को खंडहर हो चुके स्कूल में पढ़ने को भेज देते हैं।
सूत्रो का कहना है कि जिलें में हर साल आदिवासी अंचलों में संचालित स्कूल,छात्रावास भवनों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयें का बंदरबाट होता है लेकिन आज भी कई स्कूल भवन खंडहर बन चूके है। जनजातीय कार्यविभाग में मरम्मत की राशि में भ्रष्टाचार खुलकर होता है । लेकिन सवाल है कि ऐसे जर्जर भवनों में पढाई करने को क्यों मजबूर है आदिवासी इलाकों के छात्र , तामिया ब्लॉक के एकीकृत शाला हाई खिरेटीमाल के भवन खंडहर हो चुका है फिर भी इसी भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है।
खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279