Home CITY NEWS बरसों से चल रहा है पुलिया निर्माण कर…. दर्जन गांव का संपर्क...

बरसों से चल रहा है पुलिया निर्माण कर…. दर्जन गांव का संपर्क टूटा

बरसों से चल रहा है पुलिया निर्माण कर…. दर्जन गांव का संपर्क टूटा

जान जोखिम में डाल पुल पर करने को मजबूर ग्रामीण…. नदी पार करते हुए हादसे तो जिम्मेदार होगा प्रशासन

By admin
24,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा- अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी से पलटवाड़ा तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है सिंगोड़ी व पलटवाड़ा के बीच पर भजिया नदी का पुल दो सालों से नहीं बन सका है बारिश में वाहन चालक और राहगीर जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर है अधूरे निर्माण कर को लेकर पूर्व में कलेक्टर ने जल्द से जल्द अधूरे निर्माण को पूरा करने ठेकेदार से कहा था लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा ही है। निर्माण कार्य अधूरा होने से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा पर भी इसका खास प्रभाव देखने को मिल रहा है क्योंकि पुल पर पानी होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पुल को पर नहीं कर पा रहे हैं और जिस कारण से वहां स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं जिससे उनकी शिक्षा पर भी खास असर देखने को मिल रहा है।

ठेकेदार की लापरवाहीवैकल्पिक व्यवस्था बनाने की ग्रामीणों ने की अपील इस संबंध में ग्राम भजिया लछुआ बड़ेगांव पटनिया सगोनिया मंदननगढ़ महोली गड़ा बाबई सहित सैकड़ो गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की भजिया नदी में कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था बना दी जाए ताकि कई गांव के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल तक बिना किसी परेशानी से पहुंचा जा सके नदी का बारिश के दौरान बहुत तेज हो जाता है जिसे आवागवान के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

खबरें एवं विज्ञापन की संपर्क करें-8839760279