Home Uncategorized तामिया में मूसलाधार बारिशलोगों के धर में पानी धूसा ..।

तामिया में मूसलाधार बारिशलोगों के धर में पानी धूसा ..।

तामिया में मूसलाधार बारिश
लोगों के धर में पानी धूसा ..।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार ठाकुर
दिनांक-22/07/2024

तामिया में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के धर में धूसा पानी, यह अब तक की सबसे ज्यादा बारिश बताईं जा रही जहां लोगों के घरों में पानी घूस गया लोग पानी निकालते नजर आये वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही भी नजर आई पानी निकासी नहीं होने से गंदा पानी पीडब्ल्यूडी विभाग के कुआ में भर गया जो पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पिलाया जा रहा यहां जबकि बड़े बड़े अधिकारी,नेता मंत्री रूकते हैं यहां पदस्थ इंजीनियर कुमार की मनमानी आये दिन देखी जा रही ऐसे

अधिकारी पर कब होगी कार्रवाई फिलहाल कहना मुश्किल है तामिया के अधिकतर छोटे नदी नालों में लोगो ने अतिक्रमण करकरे घरों का निर्माण कर लिए हे जिससे पानी निकासी नहीं होने के कारण वारिश के दिनों में लोगो के घरों में पानी घुस रह हे जुन्नारदेव रोड पर अवैध पीडब्ल्यूडी की जगह पर अतिक्रमण के चलते यहां दुघर्टना होने की आशंका बनी रहती है वही तामिया तहसीलदार के मकान के पीछे 6 महीने पहले 15 लाख रुपए से बनी पुलिया घटिया निर्माण के चलते पुलिया में दरार आ गई और पुलिया का वेस्टवेयर टूटकर नदी के बहाओ में बह गई नदी के पास बने मकानों में पानी घुस गया मोटर साइकल ओर गाय भैंस पानी के बहने लगे जिसे रस्सियों से बांधकर बचाया गया, पानी निकासी नहीं होने से लोगों के मकान दूकानों पर बारिश का पानी घूस गया देखना यह होगा कि सम्बन्धित विभाग इस पर क्या कार्रवाई करते हैं

खबरें एंव विज्ञापन के संपर्क करें-8839760279