Home Uncategorized स्टेट बैंक मैनेजर से सेटिंग कर स्व.कनक बिहारी महाराज के खाते से...

स्टेट बैंक मैनेजर से सेटिंग कर स्व.कनक बिहारी महाराज के खाते से 90 लख रुपए लेकर भागी रीना रधुवंशी उर्फ लक्ष्मी … रधुवंशी समाज ने लगाया आरोप….

स्टेट बैंक मैनेजर से सेटिंग कर बैंक स्व.कनक बिहारी महाराज के खाते से 90 लख रुपए लेकर भाग रीना रधुवंशी उर्फ लक्ष्मी …

रघुवंशी समाज में आक्रोश, थाने में दर्ज कराई शिकायत.
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-22/07/2024
स्थान-छिदंवाडा (म.प्र )

छिदंवाडा(पंचायत दिशा)- मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिलें में हुई 90 लाख के ठागी पूरे जिलें में चर्चा का बिषय बना हुआ है । रघुवंशी समाज के लोगों ने आज छिंदवाड़ा के निजी स्थल पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आरोप लगाते हुए बाताया कि लोनीबर्रा जानकी मंदिर के महंत और यज्ञ सम्राट रहे महंत स्वर्गीय कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकालकर एक संघ्वी रीना रधुवंशी भाग गई ।जिसकी शिकायत महंत के उत्तराधिकारी श्याम दास महाराज ने की है। गौरतलब है कि कनक बिहारी जी एक सड़क हादसे में 17 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था। बम्हनी लाला निवासी और राम जानकी मंदिर के श्याम सिंह ने एसडीओपी को लिखित शिकायत में बताया कि एसबीआई में महंत स्व. कनक बिहारी महाराज का खाता था जिसमें 90 लाख रुपए जमा थे। इसमें उनके उत्तराधिकारी को लेकर प्रकरण सिविल न्यायालय में चल रहा है । इस बीच चौरई स्टेट बैंक मैनेजर और रीना रघुवंशी निवासी कोलार भोपाल को उत्तराधिकारी मनाते हुये उक्त राशि का भुगतान कर दिया ।शिकायत में श्याम सिंह ने कहा कि महंत स्व. कनक बिहारी महाराज ने वसीयत की थी।जिसमें उन्होंने ने स्पष्ट लिखा था। कि उनके ना रहने पर श्याम सिंह को उनके उत्तर अधिकारी माना जाएगा चांद के स्टेट बैंक ने भी इसी वसीयत के आधार पर चीजों का निपटारा किया था। लेकिन चौरई स्टेट बैंक के मैनेजर ने उक्त वसीयत के ना मनाते हुयें ।एक तरफा भुगतान कर दिया । एसडीओपी सौरव तिवारी इस शिकायत की जांच कर रहे हैं
बैंक मैनेजर पंकज शर्मा और संघ्वी रीना रघुवंशी पर साठगांठ का लगाया आरोप…
बताया जा रहा है कि खुद को संघवी बताने वाली रीना रघुवंशी ने स्टेट बैंक मैनेजर पंकज शर्मा के साथ शॉर्टकट कर रीना रघुवंशी ने कागजों में हेर फेर कर खुद को नाम नहीं बना लिया और पूरे पैसे निकालकर भाग गई।उसने आपने लिए लग्जरी कर खरीदी है। फिलहाल उसकी लोकेशन कहां है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279