आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया प्रभावित ग्रामों में
होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का किया जाएगा वितरण
रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत
दिनांक-17/07/2024
छिन्दवाड़ा(पंचायत दिशा)- संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रये भदाड़े के आदेशानुसार होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.कविता मसराम एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ.प्रमोद तेलगें को नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.कविता मसराम ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मलेरिया प्रभावित ग्रामों में आयुष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाएगा। होम्योपैथिक औषधी मलेरिया ऑफ 200 का वितरण दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में 18 व 25 जुलाई और 01 अगस्त को औषधि वितरण किया जायेगा एवं द्वितीय चरण में 22 व 29 अगस्त और 05 सितंबर को दवाई का वितरण किया जाएगा। आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम 2024 का आयोजन जिले के मलेरिया प्रभावित 03 विकासखंड के कुल 09 ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाएगा।
जिले के विकासखंड हरई के ग्राम भौड़, रातेड़ भौड़, रावलगोंदी में किया जायेगा । विकासखंड बिछुआ के ग्राम बिछवी, सुरेवानी, पठराकला एवं विकासखंड तामिया के ग्राम गोटीखेड़ा, जड़मडलहरा व गोदलपानी में किया जायेगा। इसके लिये विकासखंड हर्रई नोडल अधिकारी डॉ.सजल नेमा, डॉ.देवेंद्र पालीवाल, विकासखंड बिछुआ नोडल अधिकारी डॉ.हेमंत दुबे एवं डॉ.हरीश सतनामी और विकासखंड तामिया नोडल अधिकारी डॉ.शिवदयाल कुमरे तथा डॉ.धर्मेन्द्र मेरावी को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए जिले के मलेरिया प्रभावित ग्रामों में आशा कार्यकर्ताओं को विकासखंड के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279