Home DHARMA शंकराचार्य का आरोप- केदारनाथ धाम से 228 KG सोना गायब, कमलनाथ ने...

शंकराचार्य का आरोप- केदारनाथ धाम से 228 KG सोना गायब, कमलनाथ ने की जांच की मांग

शंकराचार्य का आरोप- केदारनाथ धाम से 228 KG सोना गायब, कमलनाथ ने की जांच की मांग

छिंदवाड़ा: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम से 228 किलोग्राम सोना गायब होने का गंभीर आरोप लगाया है। शंकराचार्य ने कहा है कि केदारनाथ धाम में इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद…

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
दिनाँक-15/07/2024

छिंदवाड़ा(पंचायत दिशा)-ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम से 228 किलोग्राम सोना गायब होने का गंभीर आरोप लगाया है। शंकराचार्य ने कहा है कि केदारनाथ धाम में इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद अब तक जांच नहीं कराई गई। शंकराचार्य के इस आरोप पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच की मांग की है।

केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब?

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया x पर ट्वीट पर लिखा है, “ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने की बात कही है। शंकराचार्य ने यह भी आरोप लगाया है कि केदारनाथ धाम में इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद जांच तक नहीं कराई गई। हिन्दुओं की आस्था के सबसे बड़े प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम से सोना चोरी जैसा कुकर्म घृणित पाप और अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है।”

कमलनाथ ने की जांच की मांग

कमलनाथ ने कहा है, ” इस मामले में न्याय के लिए शंकराचार्य स्वामी को स्वयं सामने आना पड़ा है। जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी द्वारा यह बताना कि इतने बड़े घोटाले की जांच तक नहीं कराई गई, बेहद गंभीर विषय है। भगवान केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना ग़ायब होने का यह पूरा मामला लाखों करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ है। आस्था पर हमला है। मैं केंद्र और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि हम सबके शीर्ष गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा उठाए मामले की गंभीरता से जांच करें और भगवान के घर में चोरी/घोटाले को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।”

ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279