मुर्गा मटन शराब की पार्टी करता लहगडुआ छात्रावास अधीक्षक…अनिल सोंलकी
छिंदवाड़ा/ जिलें के जनजातीय विभाग इन दिनों खूब सुर्खियां में चल रहा है ऐसा ही मामला अमरवाड़ा विकासखंड के लहगडुआ छात्रावास में देखने को मिला जंहा शराब मटन की पार्टी करते देखा गया…
सोशल मीडिया में शराब मटन की पार्टी करता वीडियो वायरल….
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते
मध्य प्रदेश के छिदंवाडा जिलें के अमरवाड़ा विकासखंड में जनजातीय विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बालक छात्रावास लहगडुआ के अधीक्षक अनिल सोलंकी का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है जंहा अधीक्षक शाम को छात्रावास में अधीक्षक आपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया है शराब के नशे में छात्रावास में आदिवासी बच्चों को गाली गलौज करता है जिसका वीडियो गांव वालें ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है यदि ऐसे शिक्षक छात्रावास में रहेंगे तो यह लोग गुरु शिष्य की पवित्रता को दूषित करते रहेंगे,
शिक्षक अनिल सोंलकी रोज रात में शराब के नशे में छात्रों से अभद्र व्यवहार करता है
शासन और शिक्षक की गरिमा को धूमिल किया करता अधीक्षक…
छिदंवाडा जिलें के लहगडुआ छात्रावास में अधीक्षक अनिल सोंलकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। =वीडियो की पुष्टि नहीं करता है) वीडियाे में देखा-सुना जा रहा है कि कुछ ग्रामीण अधीक्षक का वीडियो बना रहे है और बोल रहे है कि ये अधीक्षक शराब के नशे में रोज छात्रावास में रहता है और बच्चों से अभद्रता करता है ग्रामीणों के आने के बाद कैमरे के सामने से भगत अधीक्षक को देखा जा सकता है तो कुछ लोग फटकार भी लगा रहे हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग का क्या कहना…
जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त ने कहा वीडियो की जाँच कराकर अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी…







