Home CITY NEWS आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका को किया गया आपनी मूलशाला हेतू...

आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका को किया गया आपनी मूलशाला हेतू कार्य मुक्त….!

आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका को किया गया आपनी मूलशाला हेतू कार्य मुक्त….!

श्रीमती करुणा गुप्ता माध्यमिक शिक्षा
यदि आपनी मूल शाला हडाई में उपस्थित नहीं होती तब तक उनकी वेतन आहरण न करें…सहायक आयुक्त ने दिया आदेश…

पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ जिलें के जनजातीय विभाग द्वारा संचालित सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास चौरई में लंबे समय से परीवीक्षा अवधी में चल रही शिक्षिका श्रीमती करुण गुप्ता माध्यमिक शिक्षिका हडाई को आखिरकार आपनी मूलशाला में वापस जाना ही पडा क्योंकि परीवीक्षा अवधि में होते हुए अधिकारी से मिलीभगत करके सीनियर आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई में दो साल पहले अधीक्षक के पद पर पदस्थ कर दिया गया था जबकि शिक्षिका की अभी तक परीवीक्षा अवधि समाप्त नहीं हुई थी, और छात्रावास में अध्यनरत छात्रों ने एसडीएम चौरई को अधीक्षिका की शिकायत की थी लापरवाही के कारण सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका करुण गुप्ता को छात्रावास से हटा दिया था और दुसरी शिक्षिका को छात्रावास की अधीक्षिका बना दिया गया था लेकिन श्रीमती करुणा गुप्ता अधीक्षिका ने सहायक आयुक्त के आदेश को हाईकोर्ट में चैलेंज किया था और उसके बाद में कोर्ट में निर्णय दिया था कि यदि दूसरी अधीक्षिका ने ज्वाइन नहीं की होगी तो इन्हे यथावत रखें यदि दुसरी शिक्षिका ने प्रभार ले लिया तो सहायक आयुक्त आपने हिसाब से व्यवस्था कर सकते है,क्योकि करुण गुप्ता ने दुसरी अधीक्षिका ने ज्वाइन होने के बाद हाई कोर्ट में अपील की थी हाई कोर्ट के निर्णय आने के बाद सहायक आयुक्त ने श्रीमती करुणा गुप्ता माध्यमिक शिक्षिका को सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास चौरई से कार्य मुक्त कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई मैं उपस्थित दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है

कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाडा आदेश….

सहायक आयुक्त ने आज आदेश जारी किया है और श्रीमती करुणा गुप्ता अधीक्षक (माध्यमिक शिक्षक आदिवासी कन्या छात्रावास चौरई जिला-छिन्दवाड़ा को उन्हें जनकी मूल पदस्थ संस्था हेतु कार्यमुक्त किया जाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हर्रई में उपस्थिति दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है छात्रावास में वर्तमान में दो अधीक्षिका पदस्थ होने के कारण बालिकाओं के प्रवेश एवं व्यवस्था बधित हो रही है। कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के पत्र दिनांक 24.06.2025 द्वारा परिवीक्षा अवधि में स्थानांतरण नही किये जाने के निर्देश है. साथ ही श्रीमती गुप्ता अंग्रेजी विषय की शिक्षक है इनके छात्रावास में रहने के कारण उ.मा.शाला हडाई में अंग्रेजी का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अतः श्रीमती करूणा गुप्ता माध्यमिक शिक्षक (विषय अंग्रेजी) को निर्देशित किया जाता है कि कार्यालयीन आदेश कमांक 6479/शिका/जजाकावि/2024 दिनांक 17.12.2024 के तहत तत्काल अपनी उपस्थिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई में देवें। और सहायक आयुक्त ने आदेश में संकुल प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला सुरलखापा /उच्च माध्यमिक शाला हडाई की ओर सूचनार्थ जब तक श्रीमती करुणा गुप्ता मूल संस्था में अपनी उपस्थिति नहीं देती तब तक इनका वेतन आहरण न करें ऐसे निर्देश अपने आदेश में दिए हैं…