पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ तामिया के माहुलझिर थाना अंतर्गत आने वाला गांव चावलपानी के पठाई ग्राम में बीती रात एक शराब से भरे वाहन को ग्रामीणों ने रोक लिया। और शराब से भरी बुलेरो गाडी जो अबैध रुप से शराब की तस्करी कर रही कर रही थी उसे पकड़ा

माहुलझिर पुलिस कार्रवाई करने में कर रही टालामटोली…
ग्रामीणों द्वारा शराब से भरी बोलेरो वाहन को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस इन शराब तस्करों पर कार्रवाई करने की हिल वाली करते रही जिस पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों की भीड़ देख वाहन चालक मौके पर ही बोलेरो वाहन को पकडा है एंव वाहन चालक को गाडी में बैठाकर रखा
वाहन में शराब की पेटियां रखी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने माहुलझिर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शराब सहित बोलेरो को जब्त कर लिया लेकिन ग्रामीण तुरंत कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे उनका हना है कि शराब ठेकेदार गांव गांव शराब की अवैध बिक्री करा रहे है ये शराब ठेकेदार की है

ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में और रात दिन शराब के ठेकेदार गांव गांव में शराब की तस्करी करा रहे है लेकिन आबकारी विभाग एंव पुलिस विभाग की मिलीभगत से सब काम चल रहा है इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करतीरोज अबैध शराब की तस्करी हो रही है पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है हमारे द्वारा बार-बार सूचना देने के बाद भी पुलिस इन तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्हें छोड़ देते हैं ग्रामीणों ने बताया थी कि एक शराब से भरा बोलेरो वाहन गांव में आया था। ग्रामीणों के रोकने पर वाहन चालक को मौके पर दबोच लिया गया है लेकिन पुलिस शराब ठेकेदार एंव वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि वाहन में 45 से 50 पेटी शराब रखी हुई है, ग्रामीणों द्वारा सुचना पर पुलिस वाहन को जब्त करने आई थी, जिसमें लगभग 45से 50पेटी शराब भरी हुई थी,
पुलिस ने नहीं किया किसी पर कोई करवाई
पुलिस विभाग के द्वारा शराब से भारी वाहन को जप्त कर लिया गया है, और ठेकेदार एंव वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा , वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है