Home POLITICAL खाद की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल हुई भाजपा की सरकार…ओकटे

खाद की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल हुई भाजपा की सरकार…ओकटे

खाद की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल हुई भाजपा की सरकार

कमलनाथ व नकुलनाथ ने खाद कम्पनियों से की सीधी बात

छिन्दवाड़ा के हिस्से का खाद-पानी सिवनी भेज रहे सांसद व भाजपा

कॉर्न सिटी का नाम भी मिटाने में जुटे सांसद, पहली बार खाद के लिए मची ऐसी भगदड़

किसानों को खाद की जगह पुलिस की सख्ती दे रही सरकार

छिन्दवाड़ा:- संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना के इतिहास में पहली दफा खाद के लिए ऐसी भगदड़ मची है। किसान सुबह से ही खाद के लिए वितरण केन्द्रों के समक्ष कतार में खड़ा है, लेकिन भाजपा की सरकार से उसे यूरिया नहीं बल्कि पुलिस की सख्ती मिल रही। कांग्रेस के द्वारा लगातार शासन व प्रशासन को खाद के भण्डारण व वितरण को लेकर आगाह किया गया फिर भी जिम्मेदार नहीं जागे। परिणाम स्वरूप किसान खाद के लिए भटक रहा है। किसानों की खाद से सम्बंधित समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी ने खाद कम्पनियों के प्रमुखों से खाद उपलब्ध कराने हेतु चर्चा की है। उक्त उदगार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

श्री ओकटे ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के तीनों इंजन फेल हो चुके हैं। जिले का किसान लगातार भटक रहा और सांसद अपनी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त है, उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है। सरकार से हम लगातार मांग कर रहे हैं कि जिन किसानों पर सोसाइटियों का ऋण है उन्हें नकद में खाद दी जाए। सांसद कोरी बयानबाजी छोड़ें और किसान हित में ठोस कदम उठाते हुए यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था करें, क्योंकि किसान भाजपा के नेताओं के आश्वासन और घोषणाओं को सुन-सुनकर थक चुके। आगामी तीन दिवस के भीतर यूरिया की उपलब्धता नहीं हुई तो कांग्रेस विधानसभावार उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी जिसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष 1 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच 38 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध था, किन्तु इस वर्ष अभी तक 30 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही छिन्दवाड़ा आया है, जबकि हर वर्ष 30 प्रतिशत की दर से यूरिया की खपत बढ़ रही है। फिर भी गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 हजार मीट्रिक टन खाद कम उपलब्ध कराय गया। भाजपा की सरकार में किसान बेबस व लाचार है वह मजबूरीवश खुले बाजार से खाद दोगुने दामों पर खरीद रहा। किसान एक बोरी यूरिया 400 से 500 रुपए में खरीद रहा। जिलेभर में खाद की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं, क्योंकि सोसाइटी से किसानों को नगद में खाद नहीं मिल रही।

कमलनाथ व नकुलनाथ ने की चर्चा:-

माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना में यूरिया खाद की कमी को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर अविलम्ब खाद उपलब्ध कराने दबाव मनाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों पर सख्ती कर रही। सरकार का उद्देश्य किसानों को परेशान करने का है। श्री ओकटे ने कहा कि नेताद्वय ने आश्वस्त किया है कि आगामी 4 से 5 दिनों में इफाको आईपीएल, चम्बल व ब्रम्हपुत्र कंपनियों की रैक छिन्दवाड़ा पहुंच रही है। ये रैक लोड होकर छिन्दवाड़ा के लिए रवाना हो चुकी है। भाजपा श्रेय लेने की राजनीति नहीं करें तो किसानों को समय पर खाद प्राप्त हो जाएगी, क्योंकि जिले का इतिहास व प्रत्येक व्यक्ति इस बात की गवाह है कि माननीय कमलनाथ एवं माननीय नकुलनाथ जी ने दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य किए हैं, किन्तु भाजपा ने हमेशा ही उन कार्यों में रोड़ा डाला है ताकि वे उसका श्रेय ले सकें।

कांग्रेस ने किसानों से की अपील:-

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। अन्नदाता के हित की लड़ाई पूरी ताकत के साथ जड़ी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि तीन दिनों के भीतर शासन प्रशासन ने खाद की व्यवस्था नहीं की तो भ्रष्ट शासन व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की बिगुल फूंका जाएगा जिसके लिए जिले के किसान भाई तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ तानाशाह जैसा बर्ताव कर रही।

छिन्दवाड़ा के हिस्से का खाद-पानी सिवनी भेज रही भाजपा:-

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौधरी ने आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा छिन्दवाड़ा के हिस्से का खाद-पानी सबकुछ सिवनी भेज रही है। पहले माचागोरा जलाशय से पानी भेजा, अब छिन्दवाड़ा के लिए आने वाले खाद का 30 प्रतिशत सिवनी व मंडला जिले को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही जिले के किसान भाई भी हमारे हैं, किन्तु वहां के लिए अलग से व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार अविलम्ब सभी सोसाइटियों से नकदी में खाद का वितरण प्रारंभ करें। छिन्दवाड़ा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। पूर्व में भी किसानों को महज दो-तीन बोरी खाद दिया गया। जिन किसानों के पास कृषि भूमि का अधिक रकबा है उन्हें भी दो-तीन बोरी यूरिया दिया जाना उचित नहीं है। यह सरकार की सबसे बड़ी त्रुटि है जिसमें सुधार की आवश्यकता है। डीएमओ आफिस के खाद वितरण केन्द्र से किसानों को पुलिस द्वारा खदेड़ा जा रहा है जो की बेहद निंदनीय है।

कॉर्न सिटी का नाम मिटाने पर तुली भाजपा:-

माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से छिन्दवाड़ा का नाम विश्व स्तर पर जाना था। जिले की पहचान विभिन्न माध्यमों से होती थी, उन माध्यमों को भाजपा मिटा रही है यानी छिन्दवाड़ा का नाम मिटाया जा रहा है। पातालकोट एक्सप्रेस से लेकर पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन से नाम मिटाने के बाद जिस तरह खाद का संकट निर्मित हुआ है उससे साफ हो गया है कि इस पर किसानों की मक्का फसल की पैदावार प्रभावित होगी। मप्र में मक्का उत्पादन में छिन्दवाड़ा प्रथम स्थान पर था इसीलिये छिन्दवाड़ा को कॉर्न सिटी का नाम दिया, अगर ऐसा ही रहा तो भाजपा को यह नाम मिटाने का श्रेय जाएगा।

आयोजित वार्ता में पांढुर्ना जिला प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोविंद राय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष पांडे, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीतिन उपाध्याय उपस्थित रहे।