पैसों की मांग कर दुकान में तोडफोड एवं वाहन में आगजनी करने वाले
फरार गुण्डा अपराधी प्रवीण रजक गिरफतार
पंचायत दिशा समाचार
जबलपुर/ पुलिस को बडी सफलता मिली उन्होंने पैसे की मांग कर तोडफोड एंव वाहन में आगजनी करने वाले फरार अपराधी को पुलिस ने गिफ्तार करने में सफलता मिली और दिंनाक 07.07.2025 को प्रार्थी निशांत सिंह ठाकुर पिता नरेन्द्र द सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी म.नं. 1888/2, न्यू शोभापुर कालोनी रांझी जबलपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 06/07/2025 को मै अपने किसी काम से भेड़ाघाट गया था करीब 09/15 बजे प्रवीण रजक एवं देबू अन्ना द्वारा 05 लाख रुपये की मांग किये जाने व न देने पर परिवार को गोली मारकर खत्म करने की धमकी देकर प्रवीण रजक और देबू अन्ना द्वारा आफिस मे लगी टीव्ही ,सामने का केबिन वाला कांच, एक कांच वाले दरवाजे को पत्थर मारकर तोड़ फोड़ कर किये जाने की रिपोर्ट पर आरोपी प्रवीण रजक एवं देबू अन्ना के विरूद्ध अपराध क्र 494/2025 धारा 296,119(1),324(4),351(2),3(5) बीएनएस का कायम किया।मामले का आरोपी प्रवीण रजक गुण्डा प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना रांझी, थाना घमापुर, थाना अधारताल, थाना सिविल लाईन, थाना शहपुरा एवं कोतवाली जिला नरसिंहपुर में कुल 26 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है।

आरोपी प्रवीण रजक के विरूद्ध पूर्व में प्रार्थी मोइनुददीन उर्फ मोनू पिता गुलाम हैदर उम्र 27 वर्ष निवासी म.न. 2155/3 पुराना शोभापुर रांझी द्वारा दिनांक 21.06.2025 के रात्रि करीब 02.00 बजे मोहल्ले का प्रवीण रजक ,उसके साथी देवू अन्ना ,अरुण पटेल शराब पीने के लिये 3000/- रुपये की मांग करने व न देने पर माँ बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने एवं घर के अंदर घुस गया तो सभी लोग मेरे घर के पास खडी टाटा इंडिगो कार क्र MP20,CE-8315 एवं फिरोज खान की बुलेट क्र. MP20,NU-8152 व मोहल्ले के हनीफ खान के घर के सामने खडी पैशन मोटर साईकिल क्र. MP-20,NB-7839 में तोड फोड एवं आगजनी किये जाने की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र 462/2025 धारा 296, 119(1), 326(F), 324(4),3(5) BNS का पंजीबद्ध किया गया जिसमें आरोपी दिनांक घटना से फरार था।
मामले की गंभीरता से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपरु तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रांझी संभाग जबलपुर को अवगत कराया गया। जिनके निर्देशानुसार मामले में आरोपीगणों की तलाश हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। घटना स्थल के आस-पास के सभी सीसीटीव्ही कैमरे/मोबाइल लोकेशन तथा मुखबिरों से सटीक सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण रजक पिता महेश रजक उम्र 26 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी जबलपुर को शोभापुर ब्रिज से दिनांक 09.07.2025 को गिरफ्तार किया कर जिसने पूछताछ के दौरान दोनों ही मामले में जुर्म स्वीकार किया।