Home CITY NEWS कार्यवाही के डर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लगाया आरोप….हेंमत छेंकर

कार्यवाही के डर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लगाया आरोप….हेंमत छेंकर

कार्यवाही के डर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लगाया आरोप….हेंमत छेंकर

अधिकारी के साथ किया अभ्रद व्यवहार…गली गलौज की धटना..

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) छिंदवाड़ा जिलें में इन दिनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही इन दिनों समाने आ रही है, इन लापरवाही को देखने के लिए जब महिला एंव बाल विकास विभाग के सहायक संचालक निरीक्षण करने गये तब कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एंव स्व सहायता समूह चलने वाले लोगो के परिजन ने महिला एंव बाल विकास अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार एंव गली गलौज किया और अधिकारी पर कई वेबुनियादी गंभीर आरोप है। और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंव स्व सहायता समूह चलने वाले परिवार के परिजनों ने महिला एंव बाल विकास अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया एंव गाली गलौज एंव उनके साथ मारपीट की गई है।

आंगनवाड़ी केन्द्र ईकलबिहारी उमरानाला में निरीक्षण के दौरान हंगामा…

शानिवर को जब महिला एंव बाल विकास विभाग के सहायक संचालक हेंमत छेकर मोहखेड ब्लॉक की आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करने पहुंचे तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजन ने हेमंत छेंकर सहायक संचालक महिला एंव बाल विकास अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार की और उनके साथ गाली गलौज मारपीट की घटना की एवं कार्रवाई से बचने के लिए उन पर वेबुनियादी आरोप लगया कि उन के द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी।जबकि महिला एंव बाल विकास अधिकारी का कहना है कि मेरे द्वारा किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे की मांग नहीं की गई है मेरे पर जो आरोप लग रहे हैं वह भी बुनियादी है, जबकि में आंगनवाड़ी की शिकायत पर निरीक्षण करने में गया था..

सहायक संचालक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया इस घटना का आवेदन…

महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक श्री हेमंत छेंकर के द्वारा मोहखेंड ब्लाक अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें उमरानाला क्रंमाक -4 एंव इकलबिहरी का निरीक्षण किया था, निरीक्षण का उद्देश्य केन्द्रो में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की प्रगति, उपस्थित, टी. एच. आर वितरण तथा नास्ता -भोजन व्यवस्था की समीक्षा करना था।

उमरानाला केंद्र क्रमांक 4 निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान निम्न प्रमुख तथ्य एंव धटनाएँ धटित हुई…

जब केंद्र का निरीक्षण किया गया तो केंद्र सुबह 10 बजे तक बंद पाया गया
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समय पर केंद्र नहीं पहुंची थी
लगभग 60 से 70 बोरी टी. एच.आर केंद्र में रखा पाया गया, जिसमें कुछ सामग्री मार्च 2025 की एक्सपायरी हो चुकी थी तथा खराब अवस्था में थी..
कार्यकर्ता एवं सहायिका को समयपालन, केंद्र संचालक एवं पोषण आहार के भंडार हेतु समझाइए दी गई
निरीक्षण के दौरान दोनों के मध्य कार्य संबंधी विवाद एंव पारस्पारिक आरोप प्रत्यारोप की स्थिति पाई गई.
निरीक्षण टीम एवं पंचनामा तैयार कर दोनों के हस्ताक्षर से संलग्न किया गई..

तंसरामाल केंद्र क्रमांक 1 का निरीक्षण…

जब तंसरामाल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया तो केंद्र में केवल एक बालिका उपस्थिति पाई गई, समूह द्वारा ना तो नाश्ता और नहीं भोजन समय पर दिया गया, कार्यकर्ता द्वारा भावनात्मक रूप से आत्महत्या की धमकी दी गई जिसे शांति कर समझाइए दी गई,
केंद्र में रखें टी. एच. आर की स्थिति अत्यंत खराब थी-कई पैकेट खुले व सडे हुए पाए गयें।
निरीक्षण टीप एंव फोटोग्राफ संलग्न है

इकलबिहरी आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण…
जब हमारे द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र इकलबिहरी का निरीक्षण किया तो केंद्र क्रमांक एक एवं दो दोनों केंद्र पर कार्यकर्ता एवं सहायिका सुबह 9 बजे तक अनुपस्थित रही, उपस्थित कार्यकर्ताओं से पोषण पखवाड़ा की थीम एवं दैनिक गतिविधियों के विषय में पूछे जाने पर सही उत्तर प्राप्त नहीं हुआ, इस दौरान एक व्यक्ति जो स्वयं को उम्र नाल कर केंद्र की सहायिका का पति तथा स्थानीय बता रहा, मुझसे 10 हजार रुपयें में मामला निपटाने की बात कही जब मैने कहा कि “चलो थाने में बात करते है तो उसने कहा “अगर तू थाने गया तो तुझे जेल भिजवा दूँगा..

सहायक संचालक के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजन एवं स्व सहायता समूह के लोगों ने अभ्रद भाषा एंव छीना झपटी…
जब सहायक संचालक हेंमत छेंकर से इस मामलें में बात कि गई तो उनका कहना है कि शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जाता है, में आज मोहखेड ब्लॉक के उमरानाला निरीक्षण करने गया था। जंहा मेरे साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजन एवं स्व सहायता समूह के लोगों के द्वारा अभ्रद भाषा गली गलौज एंव उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया और अपने साथी छीना झपटी की तथा कपडे फडने की कोशिश की गई थी और अपने साथी से वीडियो बनवाया और मुझे बदनाम करने की धमकी दी गई है और तुझे अवैध वसूली के झूठे केस में फसाने की बात कह रहे थे, वही उमरानाला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कह रही थी कि अब देखती हुं तू आगे से कैसे निरीक्षण करने आता है, सहायिका से कार्यकर्ता में मेरा प्रमोशन मैंने खुद करवाया है, तू होता कौन है यह जानने वाला यह गांव मेरा और जो लोग तुझे पीट रहे है, ये सब मेरे आदमी है, मेरे गांव के लोग है यदि दोबारा निरीक्षण करने आया तो तेरे साथ बहुत बुरा होगा.. ये हम नही खुद सहायक संचालक महिला एंव बाल विकास अधिकारी से लिखित में अपने अधिकारी को दिया है

उक्त प्रकरण की पुलिस चौकीउमरानाला में की गई शिकायत…

उक्त प्रकरण की सूचना तुरंत उमरानाला पुलिस चौकी को दी गई जिसके बाद पुलिस वाहन मौके पर पंहुची। तत्पश्चात में और वाहन चालक सुरक्षित थाने पंहुचे..