Home POLITICAL पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब पत्र लिखने की नौटंकी कर रहे:सौरभ ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब पत्र लिखने की नौटंकी कर रहे:सौरभ ठाकुर

पूर्व सांसद नकुलनाथ के कार्यकाल में बंद हुई थी श्री दादाजी धाम एक्सप्रेस…

छिंदवाड़ा। चार दशकों के अपने लंबे संसदीय कार्यकाल में हवा हवाई विकास का झुनझुना बजाने वाले श्री कमलनाथ अब पत्र लिखने की नौटंकी कर रहे हैं। जनता ने उन पर विश्वास कर बार बार मौका दिया, लेकिन हर बार उन्होंने जनता को छला और विकास के नाम पर दिवास्वप्न ही दिखाया। यह बात भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने कही है।
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से विधायक चुने जाने के बाद कमलनाथ सिर्फ पत्र लिखने की खानापूर्ति कर रहे हैं, कमलनाथ के उन्हीं पत्रों को विकास कार्य का नाम देकर उनके छुट भैये नेता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ढिंढोरा पीट पीट कर कमलनाथ के गुणगान किए जा रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने कहा कि सबसे हास्यास्पद बात तो यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दादाजी धाम खंडवा तक जिस ट्रेन को चलाने की मांग पत्र में कमलनाथ कर रहे हैं, वो ट्रेन पूर्व सांसद नकुलनाथ के संसदीय कार्यकाल में ही बंद हुई थी।
अपने संसदीय कार्यकाल में पूरी तरह नकारा और हर काम में नाकाम साबित हुए नकुल नाथ के काम पर पर्दा डालने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब महज़ खानापूर्ति करने पत्र लिखकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। आज ट्रेनों को लेकर पत्र लिखने की नौटंकी करने वाले कमलनाथ को शायद यह बात अच्छी तरह याद होगी कि उनके संसदीय कार्यकाल में केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद परासिया से छिंदवाड़ा तक महज 30 किलोमीटर तक ट्रेन आने में 30 वर्ष लग गए थे।
सौरभ ठाकुर ने कहा कि छिंदवाड़ा आने के कमलनाथ और नकुलनाथ को युवा सांसद बंटी विवेक साहू से सीखना चाहिए कि जनता की सेवा किस तरह की जाती है। जनता ने जिस विश्वास और उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है, उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए कितनी मेहनत की जाती है। श्री बंटी विवेक साहू समर्पण भाव से दिन रात जनहित के कार्यों में जुटे हैं, उन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि छिंदवाड़ा पांढुरना संसदीय क्षेत्र में विकास की एक नई अवधारणा लिखी जा रही है। जनता को नित नई सौगातें मिल रही हैं।