Home Uncategorized छिंदवाड़ा में लुप्तप्राय बीमारी डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत दो गंभीर..

छिंदवाड़ा में लुप्तप्राय बीमारी डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत दो गंभीर..

छिंदवाड़ा में लुप्तप्राय बीमारी डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत दो गंभीर
छिंदवाड़ा /बच्चों को वैक्सीन न लगाने का नतीजा
आदिवासी अंचल का मामला
एक ही परिवार के 6 बच्चे प्रभावित
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
बच्चों का हालचाल लेने सांसद विवेक साहू भी पहुंचे
वैक्सीनेशन अभियान के कारण अब यह बीमारी लगभग समाप्त होने की कगार में

सरकार द्वारा चलाए गए बृहद वैक्सीनेशन अभियान के कारण बच्चों में बहुत सी बीमारियां अब लगभग लुप्त हो चुकी है परंतु जागरूकता के अभाव में अभी भी यदा कदा ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जहां बच्चों में वैक्सीन ना लगाए जाने के कारण इस तरह की बीमारियों से बच्चे संक्रमित हो जाते हैं और कई मामलों में उनकी मौत भी हो जाती है ।

ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा में देखने में आया है जहां पर एक ही परिवार के छह बच्चे डिप्थीरिया जिसे आम बोलचाल की भाषा में गला घोटू भी कहा जाता है संक्रमित मिले हैं। छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया के ग्राम गजरीढाना मैं एक ही परिवार के 4 बच्चों को गंभीर अवस्था में तामिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनकी अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां पर जांच के पश्चात उनमें डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए। परिजनों से जानकारी लेने पर पता चला कि बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया परंतु गंभीर अवस्था के कारण दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चों का इलाज जारी है डॉक्टर ने उनकी स्थिति संतोषजनक बताई है ।

डॉक्टर का कहना है कि यह बीमारी अब देखने में नहीं आती है यह एक बिरला कैस हैं । जानकारी मिलने पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बीमार बच्चों का हाल-चाल लिया ।