Home CITY NEWS परियोजना हर्रई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

परियोजना हर्रई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

परियोजना हर्रई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

छिन्दवाड़ा/ संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार परियोजना हर्रई जिला छिन्दवाडा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं /सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

       महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी परियोजना हर्रई श्री रत्नेश कुमार वैद्य ने बताया कि परियोजना हर्रई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 11 पद व आंगनवाड़ी सहायिका के 31 पद रिक्त है। रिक्त पदों के लिये आवेदन एमपी ऑनलाईन चयन पोर्टल के माध्यम से किये जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 एवं अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन में संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के लिये केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिन ग्रामों में पद रिक्त है, संबंधित ग्राम की महिला आवेदिकाओं से अपील की गई है कि रिक्त पद हेतु अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन किये जायें।