Home Uncategorized कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर नगर मंडल 3 एवं गुलाबरा नगर मंडल 4 द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के जांबाज जवानों की वीरता, शौर्य और बलिदान को याद किया गया। शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्षगण अंकुर शुक्ला, नवीन भास्कर, श्रीमती लीला बजोलिया और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
        भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन भास्कर एवं श्रीमती लीला बजोलिया ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे देश के वीर जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया, आज देश के उन सभी वीर जवानों को याद करने का दिन है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगेंद्र अल्डक, पंकज पाटनी, निशा गोस्वामी, महामंत्री अंकित तिवारी, आशुतोष वाडिया, शक्ति सिंह चौधरी, त्रिलोक राउत, मोरेश्वर हिवसे, गजेन्द्र बारस्कर, मयूर पटेल, मोहित बुनकर, ऋषभ ताम्रकार, यश गुप्ता, राजू चौकसे, कुणाल पाल, कमरुद्दीन छोटू , संदीप माहोरे, श्रीकांत जामठे एवं कार्यकर्ता उपस्थित