Home STATE मध्यप्रदेश में अब नहीं बनेंगी अवैध कॉलोनियां, जरूरत पड़ी तो लाया जाएगा...

मध्यप्रदेश में अब नहीं बनेंगी अवैध कॉलोनियां, जरूरत पड़ी तो लाया जाएगा अध्यादेश: कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश में अब नहीं बनेंगी अवैध कॉलोनियां, जरूरत पड़ी तो लाया जाएगा अध्यादेश: कैलाश विजयवर्गीय

सतना। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इस पर सख्त कानून बनाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो अध्यादेश भी लाया जाएगा। विजयवर्गीय ने यह बात आज शाम सतना सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसके लिए नगर निगमों और विकास प्राधिकरणों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।