शनि जयंती पर सांसद विवेक बंटी साहू ने मंदिरों में पहुंचकर की जिले वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना
- छिन्दवाड़ा शहर और भीमसेन में स्थित शनि मंदिर पहुंचे सांसद
छिंदवाडा। सांसद विवेक बंटी साहू ने मंगलवार को छिन्दवाड़ा शहर में स्थित शनि मंदिरों और परासिया तामिया मार्ग के भीमसेन के शनि मंदिर पहुंचकर जिले वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने शनि जयंती पर दोपहर में भीमसेन के शनि मंदिर में एवं शाम को छिन्दवाड़ में स्थित शनि मंदिरो में दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पिछले वर्ष परासिया का पहला दौरा उन्होंने शनि जयंती के दिन किया था। इस दिन शनि मंदिर में भी उन्होंने दर्शन किए थे। परासिया में गणेश मंदिर के सामने से शनि मंदिर पहुंचने के लिए निःशुल्क वाहन सेवा खंडूजा ब्रदर्स द्वारा चलाई गई। इस पंडाल में भी सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे। इस अवसर पर छिन्दवाड़ा के कार्यक्रमों में वरिष्ट भाजपा नेता राजू नरोटे, तरूण मनोहोत्रा, विश्वेन्द्र बैस, बिट्टू मंडराह, अंकित सोलंकी, अंकित तिवारी, जितेन्द्र चौधरी, पप्पू ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे वही परासिया के कार्यक्रमों में नगर पालिका परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवीय, उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर, जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज, विधान सभा प्रभारी श्रीमति ज्योति डेहरिया, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुखनंदन जावरे, पंकज मोगिय, रिक्की खंडूजा, बंटी खंडूजा, ईषु खंडूजा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।