Home POLITICAL छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में evm पर उठाए सवाल

छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में evm पर उठाए सवाल

छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में evm पर उठाए सवाल

छिंदवाड़ा /आज 4 दिन इसी दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हमारी प्राथमिकता हमारे संगठन को लेकर है । अधिवेशन में इस बात पर जोर दिया गया कि हमारा संगठन गांव और बूथ तक पहुंचे ।

कमलनाथ द्वारा एवम पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं evm पर पहले भी कह चुका हूं । उन्होंने कहा कि evm कहां पर है ? अमेरिका और यूरोप में नहीं है इटली फ्रांस और जापान में नहीं है और वह इसलिए नहीं है क्योंकि evm को मेनूप्लेट किया जा सकता है । इसलिए वहां पर मजदूर की शॉर्टेज होने के बाद भी evm का इस्तेमाल नहीं किया जाता ।