पीडित किसानों से मिलने पहुंचे जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, हर संभव मदद का दिया आश्वाशन
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरिया, बिलहरा, खिरैटी की खड़ी फसलों में कल शाम अचानक आग लग गई थी। इस तरह खड़ी फसलों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ।
सांसद श्री विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव और अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री श्री टीकाराम चंद्रवंशी द्वारा राजस्व अधिकारी और कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मुलाकात की और सांसद श्री विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव और विधायक राजा कमलेश शाह को फोन के माध्यम से स्थिति से अवगत करवाया गया साथ ही वरिष्ठों की ओर से हर संभव मदद के देने के लिए आश्वस्त किया गया।
जिला महामंत्री श्री टीकाराम चंद्रवंशी द्वारा निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार श्रीकांत भूरिया, हल्का पटवारी प्रफुल्ल डेहारिया जतिन कुमार से चर्चा कर शासन की ओर से अधिक से अधिक मदद पीड़ित किसानों को दिलाई जाने की बात की साथ ही पीड़ित किसानों को सांसद एवं विधायक अमरवाड़ा की ओर से अधिक से अधिक मदद दिलवाने का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी के साथ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, खिरेटी सरपंच बंटी इंगोल, जरासंध चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, अनुभव परिहार, रामेश्वर दुबे ,चैन सिंह चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह परिहार, राजा राजपूत, विद्यमान चंद्रवंशी, कारण चंद्रवंशी ,बीरबल चंद्रवंशी ,सत्येंद्र परिहार, विलास राम वर्मा एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।