Home POLITICAL भाजपा का जनपद उपाध्यक्ष बना भू माफिया, कब्जा कर रहा शासकीय भूमि-...

भाजपा का जनपद उपाध्यक्ष बना भू माफिया, कब्जा कर रहा शासकीय भूमि- उइके

भाजपा का जनपद उपाध्यक्ष बना भू माफिया, कब्जा कर रहा शासकीय भूमि- उइके

वन विभाग व खनिज विभाग का माफियाओं से गहरा गठजोड़

छिन्दवाड़ा:- भाजपा का जनपद उपाध्यक्ष वन विभाग भूमि पर खुदाई कर अपना कब्जा जमा चुका है। भाजपा के लोग वन क्षेत्र की नदियों से रेत निकालकर उसे खोखला करने में जुटे हैं। क्षेत्र की जागरूक जनता व जनप्रतिनिधिगण अवैध रेत खनन व सरकारी जमीन पर फैल रहे भाजपाई अतिक्रमण का विरोध कर रहे। किन्तु सत्ता, सरकारी विभाग और माफिया के गठजोड़ ने असले के साथ आसामाजिक तत्वों की फौज खड़ी कर ली है, जो अवैध खनन व अतिक्रमण के खिलाफ अवाज उठाते ही उन पर हमला बोल देती है। यह बयान कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिला कार्य. अध्यक्ष श्री अशोक उइके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिए हैं।

श्री अशोक उइके ने जारी बयान में आगे कहा कि हर्रई नगर परिषद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। अनेकों घोटाले व गबन के मामले कांग्रेस के द्वारा सम्पूर्ण प्रमाणों के साथ उजागर किए जा चुके हैं बावजूद इसके हाल विगत दिनों माननीय कमलनाथ जी के हर्रई में कार्यक्रम की अनुमति के नाम पर हर्रई नगर परिषद के द्वारा 4 हजार रुपए लिए गए, जिसकी बकायदा रसीद भी दी गई, किन्तु अगले ही नगर परिषद हर्रई के सीएमओ ने रसीद वापिस लेकर राशि लौटा दी जिसके प्रमाण कांग्रेस के पास सुरक्षित है। जबकि नियमानुसार चुनाव के दौरान लगी आर्दश आचार संहिता के समय राजनीतिक पार्टी के आयोजनों के शुल्क लिए जाते हैं। हर्रई नगर परिषद की यह कार्यप्रणाली साफ तौर पर यह जाहिर कर रही है कि नियमों को ताक पर रखकर उन्होंने राशि ली, किन्तु उसे कहां दर्शाते इसीलिए फिर वापिस कर दी।

कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिला कार्य. अध्यक्ष श्री अशोक उइके ने आगे कहा कि इतना ही नहीं अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह के करीबी एवं भाजपा जनपद उपाध्यक्ष चंदू कुड़ोपा ने खुलेआम वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं भाजपा के कुछ नेता खनिज विभाग, वन विभाग के गठजोड़ से वन परिक्षेत्र के प्रतिबंधित इलाकों की छोटी-बड़ी नदियों से खुलेआम रेत का अवैध खनन कर रहे हैं, जबकि अमरवाड़ा व हर्रई क्षेत्र में एक भी वैध रेत की खदान नहीं है। रेत की चोरी करने वाले भाजपाई राल्टी का भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। रेत हर्रई व अमरवाड़ा की नदियों से अवैध तरीके से निकाल रहे, जबकि रॉयल्टी बालाघाट अथवा सिवनी जिले की दिखा रहे हैं। खनिज विभाग व वन विभाग की

टीप- कांग्रेस ने द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाए कई गंभीर आरोप