नवेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 24 घंटे में सोने-चांदी के जेवरात चोर को पकड़ा
आरोपी निकला सगा भाई
Admin 14,2025 march
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा नवेगांव: ग्राम टेकापार निवासी रामवती इवनती पति सोहबत ने थाना नवेगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 तारीख को जब वे अपने परिवार सहित गांव में काम से बाहर गए थे, तब किसी ने उनके घर में रखी पेटी से सोने का मंगलसूत्र और कुछ नगद राशि चुरा ली।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नवेगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का सगा भाई, आदिराम उईके था, जो निवासी कटंगी थाना नवेगांव क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग ₹91,500 मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर ली है। इस सफलता के बाद स्थानीय नागरिकों ने नवेगांव पुलिस की तत्परता की सराहना की।