अमरवाड़ा कृषि अनुविभागीय कार्यालय में तीन साल से नहीं तीन स्थायी अधिकारी, कामकाज हो रहा प्रभावित
कृषि अनुविभागीय कार्यालय अमरवाड़ा से एसडीओ सचिन जैन तीन महिने से नदारत…?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /जिलें के अमरवाड़ा तहसील मुख्यालय में संचालित कृषि अनुभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रभारी एसडीओ लगभग तीन महिने से कार्यालय नहीं आए हैं, जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा है, एसडीओ कृषि सचिन जैन साल में दो चार बार ही अमरवाड़ा कार्यालय में आते हैं बाकी समय जिला मुख्यालय कृषि कार्यालय में देखे जाते है, जिसके कारण अमरवाड़ा क्षेत्र के किसानो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
इसके ऑफिस में नहीं आने के कारण इलाके में खासी चर्चा का विषय बना हुआ,
अमरवाड़ा सबसे बडा कृषि ब्लॉक है यंहा यूरिया खाद की आपूर्ति आदि को लेकर किसान हर साल आंदोलन करते है, तो कही नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करते है, उसके बाद भी अधिकारियो की लापरवाही यंहा चरम पर है, यंहा पदस्थ एसडीओ कृषि सचिन जैन की लापरवाही चरम पर है, कृषि उपसंचालक से अच्छे संबंध होने के कारण इनकी कभी जाँच नही होती है, और साहब की दया दृष्टि के कारण महोदय के पास दो दो जगह का चार्ज है ,
अमरवाड़ा ब्लॉक में सबसे ज्यादा होती है यूरिया खाद की कालाबाजारी…?
छिंदवाड़ा जिलें के अमरवाड़ा ब्लॉक में सबसे ज्यादा यूरिया, डीएपी एनपीके खाद की सबसे ज्यादा कालाबाजारी होती है , इसका मुख्य कारण है कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत एंव अनदेखी के कारण इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कालाबाजारी होती है , अमरवाड़ा क्षेत्र में किसानों को लूटा जाता है और कृषि विभाग के अधिकारी खुली आंखों से सब देखते रहते हैं, लेकिन क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कोई नियंत्रण नहीं रखते है
अमरवाड़ा के एसडीओ कृषि संदीप जैन का क्या कहना है…
जब इस बिषय में अमरवाड़ा के कृषि अनुविभागीय अधिकारी सचिन जैन से पूछा गया कि आप अमरवाड़ा कृषि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय क्यों नही जाते हो तो उनका कहना है कृषि विभाग में कोई काम नहीं है मैं अमरवाड़ा कृषि अनुविभागीय कार्यालय जाकर क्या करूंगा, सरकार ने सभी योजना बंद कर दिया है इसलिए में तीन चार महिनें में एक दो बार ही जाता हुँ, आपको जो लिखना है लिखें मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है, में पद्रंह सालों से में यही पदस्थ हुँ…!
सचिन जैन
अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा
अनुविभागीय कृषि कार्यालय अमरवाड़ा की मरम्मत कार्य में लीपा पोती…!
जिलें के अमरवाड़ा अनुविभागीय कृषि कार्यालय में पिछले साल हुई भवन मरम्मत कार्य में अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा लीपा पोती…कर भवन मरम्मत कार्य में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है, यदि जाँच हुई तो बडा मामला निकलकर सामने आएगा..?
कृषि उपसंचालक छिंदवाड़ा का क्या-क्या कहना..
जब इस बिषय में उपसंचालक से बात किया तो उनका कहना था कि में अभी मींटिग में हुँ इस बिषय में देखकर बताता हुँ,और इसे बारे पता कर ठोस कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि कामकाज कतई प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इसे लेकर जल्दी ही ठोस कार्रवाई की जाएगी..
जितेंद्र सिंह उपसंचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग छिंदवाड़ा