Home POLITICAL भारतीय जनता पार्टी ने जलाया कांग्रेस विधायकों का पुतला…

भारतीय जनता पार्टी ने जलाया कांग्रेस विधायकों का पुतला…

भारतीय जनता पार्टी ने जलाया कांग्रेस विधायकों का पुतला

छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगने के लिए कहा

छिंदवाड़ा /पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कमलनाथ द्वारा विगत दिनों घोर निंदनीय बयान दिया गया था। वहीं विधायक विजय चौरे द्वारा यह बयान दिया कि शहर में लाखों लोगों की लाशें बिछा देंगे, इस निंदनीय बयान को लेकर मंगलवार को विधायक कमलनाथ और विजय चौरे का भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल 3 के समस्त भाजपा नेताओं द्वारा पुतला दहन किया गया एवं चेतावनी दी गई कि अगर इस बयान को लेकर उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी नहीं मांगी तो भाजपा नगर मंडल 3 द्वारा और उग्र प्रदर्शन किया जावेगा।

        भाजपा द्वारा यह भी कहा गया कि सम्पूर्ण देश एवं मध्यप्रदेश मैं भाजपा की जनकल्याणकारी सरकार है। छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद भी दिन रात जनकल्याण के कार्य कर रहे, ताकि छिंदवाड़ा की जनता को सुशासन वाली सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और छिंदवाड़ा का विकास हो, लेकिन यहाँ पर कांग्रेस के विधायक को यह सब रास नहीं आ रहा। इसलिए वे अब छिंदवाड़ा की जनता के विषय मैं ही बयानबाजी कर छिंदवाड़ा का नाम और छिंदवाड़ा का माहौल ख़राब करने की नियत से ये बयान बाजी कर रहे है।