जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री राम बघेल ने किसान के साथ मारपीट एंव कार की डिक्की में बंद करना पड़ा महंगा… हुए निलंबित..
किसानों से विवाद करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस थाना केवलारी में दिन भर रहा जमावड़ा
एसडीओ के विरोध में पहुंचे किसान
विभिन्न धाराओं में FIR भी हुई दर्ज
पंचायत दिशा समाचार (न्यूज )
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
दिनांक 18/02/2025
सिवनी / मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र में अन्नदाता (किसान) के साथ इन दिनों सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे है, जलसंसाधन विभाग के अधिकारी किसानो के साथ मारपीट कर रहे है और गरीब किसान के साथ बदतमीजी करते देखे गये वही गरीब किसान को अपनी अधिकारी गिरी दिखाते हुए किसान को अपनी कार की डिक्की में बंद करते देखे गयें हैं, ये पूरा मामला सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र का है जंहा जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल का किसानों से विवाद करता हुए वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
अन्नदाता के साथ आखिर कब तक होते रहेगा अन्याय..?
मध्यप्रदेश में किसानो के साथ इन दिनों अन्याय हो रहा है, मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में अधिकारी / कर्मचारी बेकाबू हो चुके हैं उन्हें किसी का डर नही है, आज पूरे प्रदेश के सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अधिकारी / कर्मचारी किसानों के साथ खुलकर अन्याय कर रहे है लेकिन बोलने बाला कोई नही है, आज अधिकारी राजनीती करते नजर आ रहे है, और खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है, ऐसा ही मामला सिवनी जिलें में देखने को मिला ?

दरअसल जानकारी अनुसार विगत 14 फरवरी को नहर खोले जाने की शिकायत के बाद केवलारी के मरकावाड़ा पहुंचे एसडीओ का किसानों से विवाद करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

इसको लेकर केवलारी थाने में रविवार दिनभर किसानों की आवाजजाही रही। एक और जहां कुछ किसानों ने एसडीओ के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद किसानों की शिकायत होने के बाद शाम होते होते एसडीओ श्री राम बघेल को निलंबित कर दिया गया है तो वही किसानों की शिकायत पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला भी पंजीबद्ध हो गया है।