मेहरा समाज के पदाधिकारी ने भी एक पेंड माँ के नाम किया पौधरोपण
मेहरा डेहरिया समाज के पदाधिकारियों ने भवन में किया पौधरोपण
पंचायत दिशा समाचार (न्यूज)
छिंदवाड़ा:-डेहरिया मेहरा समाज छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया सहित नव गठित कार्यकारणी ने पूर्व की तरह सरहनीय कार्य किया पर्यावरण रक्षा करने लिये हर बैठक पर होगा व्रक्षरोपण जिससे प्रकृति वृक्षारोपण पहल जैव विविधता का विस्तार करने और जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आवास के नुकसान के खिलाफ लचीलापन मजबूत करने में काफी योगदान देती ओर समाज के सभी बंधाओ से निवेदन किया कि हर ब्लॉक में हर बैठक उपरांत कम से कम एक व्रक्षरोपण जरूर करें जिसमे उपस्थित जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, सचिव दिनेश डेहरिया कोषाध्यक्ष टी पी डेहरिया,जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया चौरई जिला उपाध्यक्ष, संजय डेहरिया जुन्नारदेव,संरक्षक पी आर डेहरिया,महिला अध्यक्ष उमा डेहरिया, जिला सचिव रैना हरले जिला प्रवक्ता रानू डेहरिया,ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति डेहरिया,सोनम डेहरिया आदि लोग उपस्थित थे







