सीएम मोहन यादव की किसानों को बड़ी सौगात, 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदेगी सरकार
मध्य प्रदेश के देवास में सीएम मोहन यादव ने किसानों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। वहीँ, उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया…।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में किसानों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं खरीदेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी व्यक्ति एमपी में अंगदान करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान