Home STATE सौसर में वन्यजीव अवयवों की तस्करी…वन विभाग की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार….

सौसर में वन्यजीव अवयवों की तस्करी…वन विभाग की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार….

वन्यजीव अवयवों की तस्करी…
वन विभाग की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार….

पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8988115284

पांढुर्ना /सौसर , – मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में वन्य जीव अपयवों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुई आरोपी को गिरफ्तार किया है, पूरा मामला सौसर उपवनमंडल का है जंहा वन परिक्षेत्र अधिकारी अम्बाडा एस.के. गुर्जर के नेतृत्व में वन विभाग ने वन्यजीव अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना के आधार पर, उपवनमंडल अधिकारी सौंसर द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत दिनांक 6 फरवरी 2025 को पश्चिम पिठेर बीट से लगे ग्राम उत्तमडेरा में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान संतलाल पिता भाऊराव धुर्वे (40 वर्ष) के घर की तलाशी ली गई, जिसमें वन्यजीव अवयव एवं अन्य सामग्री बरामद हुई।

जप्त की गई सामग्री:

सेही के काटे – 45 नग

जंगली सूअर के बालों का गुच्छा
2 नग – चिंकारा के सींग 2 नग चीतल के सींग
2 नग जंगली सूअर के दांत 1 नग खरगोश पकड़ने का पिंजरा

वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 9, 39, 49 (बी), 50, 51, 52, 57 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 300/7493 दिनांक 6 फरवरी 2025 को दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पांढुर्णा में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

टीम की महत्वपूर्ण भूमिका…

इस कार्रवाई में निम्नलिखित वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: -शिवकुमार गुर्जर वन परिक्षेत्र अधिकारी, अम्बाडा ,दिनेश बोडखे वनपाल परिक्षेत्र सहायक, अम्बाडा/बोरपानी ,सुनील कुमार मर्सकोले कार्यवाहक वनपाल ,शक्ति बादशाह वनरक्षक ,सुंदरलाल सूर्यवंशी वनरक्षक ,पितरू भारती वनरक्षक ,गणेश तिवारी वनरक्षक ,आशीष कुमार देवड़िया वनरक्षक ,मेघा इवनाती वनरक्षक ,अरुण कुमार बोडखे वन विकास निगम के परिक्षेत्र अधिकारी । वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीव तस्करी और अवैध शिकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान के तहत अन्य संभावित संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।