Home STATE कुएं में गिरी मादा टाइगर को निकालने बुलाई क्रेन, 14 घंटे रेस्क्यू...

कुएं में गिरी मादा टाइगर को निकालने बुलाई क्रेन, 14 घंटे रेस्क्यू में छूटा सबका पसीना….

कुएं में गिरी मादा टाइगर को निकालने बुलाई क्रेन, 14 घंटे रेस्क्यू में छूटा सबका पसीना –

छिंदवाड़ा में शिकार के दौरान कुएं में गिरी बाघिन और जंगली सुअर का हुआ सफल रेस्क्यू. बाघिन को नौरादेही अभ्यारण किया रवाना

कुएं में गिरी बाघिन का हुआ सफल रेस्क्यू

छिंदवाड़ा: पेंच टाइगर रिजर्व में कुएं में गिरी बाघिन और जंगली सुअर को आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के पसीने छूट गए. बाघिन को बाहर निकालने के लिए वन विभाग को क्रेन बुलानी पड़ी, जिसके सहारे खाट बांधकर उसे बाहर निकाला गया.

बाघिन को शिकार पड़ा महंगा…
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया, “कुरई के हरदुआ में किसान किशोर भलावी के खेत में बने कुएं में बाघिन और जंगली सुअर गिर गए थे. सूचना पर पेंच टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू स्क्वॉड दल घटनास्थल पर पहुंचा. वहीं वरिष्ठ वन्‍यजीव चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर और अन्य कर्मचारियों ने एक खाट को उल्टा बांध कर कुएं के अंदर डाल दिया था, जिसमें बाघिन आकर बैठ गई थी, इसके बाद उसे केज में बंद कर बाहर निकाला।

जेसीबी और हाइड्रोलिक क्रेन का लिया सहारा
इसी बीच रेस्क्यू दल ने मौके पर जेसीबी और हाइड्रोलिक क्रने मशीन को मदद के लिए बुला लिया था. वहीं वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में बाघिन का रेस्क्यू करने के लिए पिंजरे को क्रेन की मदद से कुएं के अंदर उतारा गया. जहां भारी मशक्कत के बाद बाघिन पिंजरे के अंदर आई. इसके बाद पिंजरे में बंद बाघिन को नौरादेही के लिए रवाना किया गया
नौरादेही किया ट्रांसफर
रेस्क्यू की गई बाघिन लगभग 3 साल की युवा बाघिन है. इसे राज्य के मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक द्वारा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के अंतर्गत नौरादेही अभ्यारण्य में छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है. इस रेस्क्यू अभियान में पेंच टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल के साथ दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन मंडल अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. रेस्क्यू के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं राजस्व विभाग एवं जिला पंचायत के क्षेत्रीय अमले ने मोर्चा संभाला.