Home CITY NEWS सरियापानी कुबड़ी और भूमिका घाटी गांव में अवैध रूप से काटे गए...

सरियापानी कुबड़ी और भूमिका घाटी गांव में अवैध रूप से काटे गए बेशकीमती पेड़

निस्तारी जंगल पर कुल्हाड़ी, प्रशासन मौन!

सरियापानी कुबड़ी और भूमिका घाटी गांव में अवैध रूप से काटे गए बेशकीमती पेड़

कब्जा करने के उद्देश्य से निस्तारी जंगल को किया नष्ट

मौके पर जांच करती वन विभाग की टीम, कटे हुए पेड़ों के अवशेष

क्या प्रशासन जागेगा? क्या दोषियों पर होगी कार्रवाई?”

पंचायत दिशा समाचार( छिंदवाड़ा) । छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम सरियापानी कुबड़ी और भूमिका घाटी के जंगल को अवैध रूप से काटने का मामला सामने आया है। गांव के पैसा कमाने की उद्देश्य से तस्करों द्वारा सागौन, महुआ, चार सहित अन्य प्रजाति के बहुमूल्य पेड़ों को नष्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कटे हुए पेड़ों के ठूंठों को जलाने का भी प्रयास किया गया, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।

इस अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों ने हम इस खबर को ग्राउंड जीरो से दिख रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई