कमलनाथ की विकास निधि से होगा पार्कों का उन्नयन- कांग्रेस
–लालबहादुर शास्त्री व इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क के लिए दी राशि
–नगर पालिक निगम ने नहीं दिया उजड़े व खंडहर होते पार्कों पर ध्यान
छिन्दवाड़ा: जिले के विकास, चाक चौबंध व्यवस्था, सुचारू व आम लोगों की सुनवाई हेतु प्रशासनिक अमले की भूमिका पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी व जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी का हमेशा ही विशेष ध्यान रहा है। नगर के सौंदर्यीकरण व आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु नेताद्वय ने अपने कार्यकाल में भरपूर बजट दिया जिसके फलस्वरूप आज नगर में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट से लेकर सुव्यवस्थित पार्क बनाए गए। वर्तमान निगम सरकार उनका रखरखाव भी नहीं कर पा रही।
नगर के पार्कों की दुर्दशा पर क्षेत्र की जागरूक जनता ने माननीय कमलनाथ जी का ध्यानाकर्षण कराया था जिसके उपरांत उन्होंने पार्कों के उन्नयन हेतु विकास निधि जारी की। विधायक कमलनाथ जी की विकास निधि से नगर के दो प्रमुख पार्कों का उन्नयन जल्द ही प्रारंभ होगा। विदित हो कि गत माह शहर के उजाड़ होते प्रमुख पार्कों के उन्नयन व उनमें लगी सामग्री के सुधार हेतु कांग्रेस के पार्षद दल ने एक ज्ञापन प्रस्तुत कर नगर पालिका निगम के जिम्मेदार अधिकारी से आग्रह किया कि वे अविलम्ब पार्कों में सुधार कार्य प्रारंभ कराएं किन्तु कुम्भकरणी नींद में सोई निगम सरकार आज तक नहीं जागी। पार्कों में सुधार कार्य हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। परिणामस्वरूप दिन प्रतिदिन शहर के मध्य में स्थित पार्क की सामग्रियां टूट रही।
कमलनाथ की विधायक निधि से होगा उन्नयन:-
शहर के लालबहादुर शास्त्री पार्क (सिविल लाइन) की दुर्दशा के संबंध में क्षेत्र के लोगों ने माननीय कमलनाथ जी का ध्यानाकर्षण कराया था जिसके फलस्वरूप कमलनाथ जी ने शहर के दो पार्कों के उन्नयन हेतु 3.50 लाख-3.50 लाख रुपयों की राशि अपनी विकास निधि स्वीकृत की। माननीय कमलनाथ जी द्वारा प्रदत्त राशि से लालबहादुर शास्त्री एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क का उन्नयन होगा। लालबहादुर शास्त्री पार्क हेतु 3.50 लाख रुपए एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क हेतु 3.50 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है जिससे अतिशीघ्र दोनों ही पार्कों के उन्नयन का कार्य प्रारंभ होगा।