Home STATE पुलिस कम्युनिकेशन सेंटर का लोकार्पण….

पुलिस कम्युनिकेशन सेंटर का लोकार्पण….

पांढुर्णा और सौंसर में अपराधों में आई कमी बंटी विवेक साहू

  • सांसद ने कंट्रोल रूम की बाउंड्रीवाल के लिए की 10 लाख की घोषणा
  • सांसद ने कहा पांढुर्णा में जल्द होगा एस.पी. और कलेक्ट्रेट कार्यालय का निर्माण
  • सांसद ने पांढुर्णा नगर के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने की घोषणा की

छिन्दवाड़ा। जब से पाण्ढुर्णा जिला बना है और यहा पर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हुई है जब से लेकर अभी तक लगातार पाण्ढुर्णा और सौंसर में अपराधों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है जो कि सराहनीय है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। उक्त उद्गार पुलिस कम्युनिकेशन सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किये।

सांसद श्री साहू ने कहा कि पांढुर्णा में पुलिस नियंत्रण कक्ष बन जाने से अब यही बैठे-बैठे दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस निगरानी रख सकेगीं। दोनों विधानसभाओं में कैमरें लगाये गये है, साथ ही डायल 100, स्वास्थ्य के लिए 108 एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित कुछ और जरूरी सेवाएं संचालित हो रही है जिसका नियंत्रण यहां से हो सकेगा। उन्होंने उक्त सेंटर की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की और कहा कि इस बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांढुर्णा और सौंसर विधायकों द्वारा 5-5 लाख देने की घोषणा की है जिसका में स्वागत करता हॅुं।

सांसद श्री साहू ने कहा कि कोरोना के बाद से पांढुर्ना रेलवे स्टेशन में कई ट्रेनों का स्टाफ बंद हो गया है जिसे लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य मंत्रियों व अधिकारियों से मेरी चर्चा हुई है जल्द ही कई ट्रेनों का स्टॉपेज पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में शुरू हो जायेगा। साथ ही यहां बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर मेरी प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से बात हुई है उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर देंगे। सांसद श्री साहू ने कहा कि पाण्ढुर्णा शहर के विकास के लिए नगरपालिका द्वारा 60 लाख रूपये की डिमांड की गई है, जिसे लेकर भी में अपनी सांसद निधि से जल्द ही हर संभव राशि देने की घोषणा करूंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू परमार, राजू नरोटे, संतोष जैन, राहूल मोहोड़, उज्जवल सिंग चौहान, कृष्णकुमार डोबले, पूर्व विधायक अजय चौरे, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी खुरसंगे, पाण्ढुर्णा विधायक निलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पाण्ढुर्णा पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंग कनेश, कलेक्टर अजयदेव शर्मां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंग सहित अन्य अधिकारी एवं भाजपा के नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।