Home POLITICAL बीजेपी ने किया पांढुर्णा जिला अध्यक्ष घोषित, संदीप मोहोड बने पांढुर्णा जिला...

बीजेपी ने किया पांढुर्णा जिला अध्यक्ष घोषित, संदीप मोहोड बने पांढुर्णा जिला अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने किया पांर्ढुना जिलाध्‍यक्ष घोषित..
भारतीय जनता पार्टी ने किया पांर्ढुना जिलाध्‍यक्ष घोषित..

By Admin – January 16, 2025
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत

पंचायत दिशा समाचार पांढुर्ना -गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव वर्ष 2024 के अंतर्गत 9 और जिलों के जिलाध्‍यक्षों की घोषणा की हैं।

इसमें पांर्ढुना संदीप मोहोड़, खरगौन नंदा ब्राहमने, ग्‍वालियर ग्रामीण प्रेमसिंह राजपूत, सीहोर नरेश मेवाड़ा, सजना भगवती प्रसाद पाण्‍डेय, शहडोल अमिता चपरा, राजगढ़ ज्ञानसिंह गुर्जर, धार निलेश भारती एवं धार ग्रामीण चंचल पाटीदार जिलाध्‍यक्ष घोषित किये गये हैं।अब तक पांच जिलों में महिला जिलाध्‍यक्ष घोषित की गयी हैं। रात्रि में कुछ और जिलाध्‍यक्षों की घो‍षणा की जा सकती हैं।