Home CRIME चौरई क्षेत्र के नवेगांव मकरिया के जंगल में मिली युवक की अधजली...

चौरई क्षेत्र के नवेगांव मकरिया के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश….

चौरई क्षेत्र के नवेगांव मकरिया के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश….

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा / जिलें के चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम नवेगांव मकरिया के जंगल में बुधवार सुबह एक शख्स की अधजली लाश मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चेहरा जल जाने की वजह से अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में प्रयास जारी है। पुलिस ने कहा कि शव को देखकर लगता है कि घटना देर रात की है। पूरी नहीं जल सकी
लाश सुबह वन विभाग के डिप्टी रेंजर जंगल की ओर गए थे, जिसके बाद उन्होंने लाश को देखा।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आशंका जताई की शख्स की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे जलाने की कोशिश की होगी। लेकिन किसी वजह से लाश पूरी तरह नहीं जल पाई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में घटना स्थल मे ही जला दिया होगा।