Home CITY NEWS फिर एक अधीक्षिका पर गिरी गाज,सहायक आयुक्त ने किया कार्य मुक्त

फिर एक अधीक्षिका पर गिरी गाज,सहायक आयुक्त ने किया कार्य मुक्त


छिंदवाड़ा (पंचायत दिशा) विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ द्वारा दिनांक 07.10.2024 को कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का मिलान किये जाने पर 13 छात्राऐं बिना अवकाश स्वीकृति के छात्रावास से अनुपस्थित पायी गयी, छात्रावास में अभिभावक पंजी होना नहीं पाया गया, छात्राओं द्वारा बताया गया कि जब वे 02 बजे छात्रावास में आती है तो उन्हें स्वयं खाना बनाना पडता है। उक्त के कारण भारती टांडेकर को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 09.12.2024 द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

पुनः भारती टांडेकर के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच दिनांक 30.12.2024 कन्या शिक्षा परिसर में व्याप्त अव्यवस्था के संबंध में गठित दल जांच हेतु उपस्थित हुआ। उपरस्थित दल द्वारा पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्राओं को मिलने वालीं सामग्री पर्याप्त उपलब्ध नहीं करायी जाती है, छात्रावास में साफ सफाई का अभाव पाया गया, छात्राओं को मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपला के पत्र कमांक/छात्रावास/2017/1/23255 भोपाल दिनांक 13.09.2017 में लेख है कि छात्रावास / आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों/ संविदा अधीक्षकों अन्य शिक्षक जो अधीक्षक को कार्य कर रहें है उनको अधिकतम 03 वर्ष की अवधि के लिये ही पदस्थ किया जाए। तीन वष की पदस्थापना के उपरान्त अधीक्षकों / संविदा शाला शिक्षकों को स्कूल / शालाओं में वापिस पदस्थ किया जाए और उसके बाद कम से कम तीन वर्ष उपरान्त ही पुनः छात्रावास / आश्रमों में पदस्थ किया जावे।

मध्यप्रदेश ट्रायबल वेलफेयर रेसीडेंशियल एण्ड आश्रम एज्युकेशन इंस्टिट्यूशन सोसायटी की बैठक दिनांक 14.12.2018 में कन्या शिक्षा परिसर में अधीक्षक का प्रभार अध्यापन करा रहें शिक्षकों को में से ही किसी एक को अधीक्षक को अधीक्षक का प्रभार सौंपने के निर्देश है किसी बाहरी को प्रभार नहीं दिये जाने के निर्देश दिये गये है। भारती टांडेकर को संस्था में 03 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है तथा उनके विरूद्ध बार-बार शिकायते इस कार्यालय में प्राप्त हो रही है।

अतः कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र कमांक/छात्रावास/2017/1/23255 भोपाल दिनांक 13.09.2017 में दिये गये निर्देश एवं मध्यप्रदेश ट्रायबल वेलफेयर रेसीडेंशियल एण्ड आश्रम एज्युकेशन इंस्टिट्यूशन सोसायटी की बैठक दिनांक 14.12.2018 के तहत श्रीमती भारती टांडेकर प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला टांडसी विकास खंड जुन्नारदेव को अधीक्षक के पद से मुक्त करते हुए उन्हें उनकी मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया जाता है।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा