Home DHARMA उनाव के ऐतिहासिक बालाजी मंदिर में चोरी का मामला– चोरी का खुलासा...

उनाव के ऐतिहासिक बालाजी मंदिर में चोरी का मामला– चोरी का खुलासा नहीं होने पर किया लोगों ने चक्का जाम

उनाव के ऐतिहासिक बालाजी मंदिर में चोरी का मामला
— चोरी का खुलासा नहीं होने पर किया लोगों ने चक्का जाम


पुलिस प्रशासन ने तीन दिन का मांगा समय –बालाजी मंदिर के पुजारी ने दी आत्मदाह करने की धमकी

पंचायत दिशा समाचार

दतिया
जिले के उनाव स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक सूर्य मंदिर यानी बालाजी मंदिर पर पिछले दिनों हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने मंदिर के प्रबंधन को साथ लेकर कस्बे में चक्का जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आस्था एवं भक्ति को इस घटना से बडी़ ठेस लगी है ।

उल्लेखनीय है कि करीब 8 दिन पहले चोरी की सनसनीखेज वारदात में सोने चांदी के आभूषण सहित दान पेटीयों में रखी लाखों की नकदी गई थी। यह चोरी तकरीबन 10 लाख रुपए की थी। लोगों में आक्रोश इस कदर था कि उन्होंने जनता को समझाईश देने आए एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव को भी वापस कर दिया और मौके पर कलेक्टर एसपी को बुलाने की मांग करते रहे। उल्लेखनीय है कि इस प्राचीन मंदिर में सनसनीखेज चोरी के बाद कलेक्टर संदीप माकिन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक मौके पर जाकर लोगों से बातचीत नहीं की है न ही उन्हें कोई आश्वासन दिया है। इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।