पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से मिले सांसद बंटी विवेक साहू
मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण का सुचारू संचालन हेतु छिंदवाड़ा में दो और पांढुर्णा में एक इकाई यथावत संचालित रखने की मांग की
छिंदवाड़ा।सांसद श्री बंटी विवेक साहू भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास , श्रम मंत्री, श्री प्रहलाद पटेल जी से मुलाकात की और छिंदवाड़ा के विकास को लेकर चर्चा की सांसद ने मंत्री जी को अवगत कराया कि छिंदवाड़ा पान्ढुर्ना जिले के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का सुचारू कार्य संचालन हेतु छिंदवाड़ा में दो एवं पांढुर्णा में एक इकाई कार्यरत है। लेकिन मुख्यालय भोपाल के आदेश के द्वारा युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत छिन्दवाडा में एक इकाई कर दी गई हैं तथा पांढुर्णा हेतु पृथक से नवीन इकाई प्रारंभ की गई हैं।
सांसद बंटी विवेक साहू ने मंत्री प्रहलाद पटेल जी को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि जिला छिन्दवाड़ा क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा जिला है। वर्तमान में छिन्दवाडा जिले में 73 मार्ग व 22 ब्रिज एवं 1020 मार्गो का संधारण व रख रखाव प्रचलन में हैं। पी.एम. जनमन योजना के अंतर्गत 26 नवीन ब्रिज, क्षतिग्रस्त / जलमग्न संरचना के 35 मार्ग व पी.एम.जी.एस.वाय-4 के अंतर्गत 89 मार्ग, इस प्रकार कुल 1265 मार्ग एवं ब्रिज प्रगतिरत अथवा निविदा की स्थिति में हैं।
कायों एवं जिले के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने तथा कर्मचारियों की आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, पाण्डुर्णा जिले में एक इकाई के अतिरिक्त जिला छिन्दवाडा में पूर्व की भांति दो इकाईयों को यथावत संचालित कराने का अनुरोध किया।