Home STATE रतलाम में ई-बाइक में विस्‍फोट, घर में आग लगने से 11 साल...

रतलाम में ई-बाइक में विस्‍फोट, घर में आग लगने से 11 साल की बच्ची की जलकर मौत….

चार्ज हो रही ई-बाइक में विस्‍फोट, घर में आग लगने से 11 साल की बच्ची की जलकर मौत….

रतलाम /मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रात को एक ई-बाइक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ई-बाइक चार्ज में लगा हुआ था। इस विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद सामान जलकर राख हो गया और एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई।
शहर में शनिवार- रविवार की रात करीब 2.30 बजे चार्जिंग में लगी ई-बाइक में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है और बच्ची के नाना सहित 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है

ई-बाइक में ब्लास्ट

दरअसल, घटना शहर के पी एंड टी कॉलोनी की है। भागवत मोरे के घर इलेक्ट्रिक (बैटरी वाली) बाइक चार्जिंग में लगी हुई थी। शनिवार की रात 2.30 बजे बाइक में धमाका हुआ। जिससे सुनकर घर में सो रहे करीब 6 से 7 लोग घबरा कर उठे और आग देख जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस धमाके में 11 साल की बच्ची अंतरा चौधरी की मौत हो गई।

देर रात आग की लपटें….

विस्फोट से पड़ोसियों की नींद भी खुल गई। वे मदद के लिए मदद के लिए दौड़े। तो वहीं दूसरी ओर सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि अंतरा अपनी मां के साथ नाना के घर बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी।

20 दिन पहले बदलवाई थी बैटरी….

भागवत के दामाद अनिल चौधरी ने बताया कि एक साल पहले ई-बाइक खरीदी थी। बैटरी खराब होने पर 15 से 20 दिन पहले ही सुधारने के लिए दिया था। तब से गाड़ी शोरूम में थी। 3 जनवरी को ही गाड़ी घर लाए। इसके बाद इसे एक बार चार्ज किया था। रात में इसे दोबारा बार चार्जिंग पर लगाया तो ब्लास्ट हो गया।
जांच कर रही पुलिस
पूरे मामले को लेकर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। सभी तथ्यों की जांच हो रही है।