03 जनवरी को जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ.शाह की अध्यक्षता में आयोजित होगी पीएम जनमन की समीक्षा बैठक
छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत जिले में चल रहे हितग्राही मूलक और अधोसंरचना विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 3 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग भोपाल एवं आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र.भोपाल भी उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान जिले में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में आवश्यक जानकारी के साथ कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।