Home CITY NEWS प्रदेश में ऐसा पहली बार: सीएसआर फंड से जगमगाए चिमटीपुर होम स्टे…

प्रदेश में ऐसा पहली बार: सीएसआर फंड से जगमगाए चिमटीपुर होम स्टे…

प्रदेश में ऐसा पहली बार: सीएसआर फंड से जगमगाए चिमटीपुर होम स्टे

कलेक्टर श्री सिंह की पहल पर पर्यटन ग्रामों में बढ़ रही सुविधाएं

छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्रामों में आ रहे पर्यटकों को सारी सुविधाएं मिलें, इसके लिए जिला प्रशासन लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहा है। नवाचार की कड़ी में कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह की पहल पर पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में होम स्टे और गांव को हमेशा रोशन रखने के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है। यह सोलर लाइट छिंदवाड़ा के एक निजी बैंक से मिले सीएसआर फंड से लगवाए गए हैं, जिसका फायदा पर्यटकों और ग्रामीणों को मिल रहा है। एक अन्य निजी कंपनी से मिले सीएसआर फंड से यहाँ कुछ और विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं। छिंदवाड़ा का चिमटीपुर प्रदेश का पहला ऐसा गांव है, जो निजी कंपनी अपने सीएसआर फंड से विकास कार्य करवा रही है। जिले के सभी पर्यटन ग्रामों में व्यापक सुविधाएं पर्यटकों को मिलें, जिला प्रशासन इसके लिए कार्य कर रहा है। चिमटीपुर जाने वाले मार्ग पर सुधार कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

डॉक्टर्स का ग्रुप पहुंचा चिमटीपुर, दोना-पत्तल में भोजन का लिया आनंद- छिंदवाड़ा से डॉक्टर्स और उनके परिवार के 35 सदस्यों का दल चिमटीपुर पहुंचा। इस दल ने गांव घूमा और ग्रामीण परिवेश का आनंद उठाया। साथ ही चिमटीपुर में बच्चों के साथ कई खेल खेले। परार्थ समिति के माध्यम से विकसित हुए चिमटीपुर में पहली बार आए इन मेहमानों को दोने और पत्तल में देशी भोजन परोसा गया। स्वादिष्ट भोजन सभी को खूब भाया।