ओझलढाना अधीक्षक नहीं दे रहा दुसरे अधीक्षक को चार्ज… बरसों से दो छात्रावास का प्रभार संभल रहे अधीक्षक…
जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश को ठेका दिख रहा अधीक्षक….
पंचायत दिशा समाचार छिंदवाड़ा /
जिले के जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से संचालित ओझलढाना छात्रावासों एंव आश्रम में बरसों से पदस्थ अधीक्षक महेश साहू इन दिनों जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश को भी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं, क्योंकि वर्ष 2023 में आदिवासी बालक छात्रावास ओझलढाना में पुरुषोत्तम बारसिया की नियुक्त की गई लेकिन बरसों सेआदिवासी बालक आश्रम एवं छात्रावास का प्रभार संभाल रहे महेश साहू उन्हें चार्ज नहीं दे रहे हैं जबकि पुरुषोत्तम बरसिया की यहां पोस्टिंग के आदेश 1 साल पहले जारी हो चुके हैं अधीक्षक महेश साहू यहां दूसरे अधीक्षक को चार्ज नहीं दे रहे हैं, जबकि विभाग ने दूसरे अधीक्षक के आदेश भी निकाले जा चुके है। फिर भी उन्हें प्रभार नहीं दिया जा रहा है।
जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा 2023 को आदेश जारी किया गया था। लेकिन अधीक्षक महेश साहू के द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, जबकि उनके ऊपर पहले भी अवैध गतिविधियों में संलिप्प्ट होने के कारण तूने निलंबित भी कर चुके हैं लेकिन आज तक ओझल ढाना बालक छात्रावास के का प्रभार नहीं दिया गया है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा के अन्य स्थानों का भी यही हाल है। ऐसे अधीक्षक को सहायक आयुक्त को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए ।
जिले के हर्रई विकासखंड के ओझलढाना आदिवासी बालक छात्रावास /आश्रम का संचालन किया जा रहा है। वहां के छात्रावासों एवं आश्रम का एक ही अधीक्षक दो प्रभार दे दिया गया है। जबकि विभाग ने दूसरे शिक्षक को अधीक्षक को यहां का प्रभाव दे दिया गया । जनजाति विभाग की सबसे बड़े विडंबना यह है कि इन छात्रावासों/ आश्रम का निरीक्षण कभी भी मंडल संयोजक नहीं करते है, मामले को लेकर कई बार शिकायत होने के बाद भी छिंदवाड़ा जिले के अधिकारियों द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।
रिपोर्ट- ठाकुर रामकुमार राजपूत
मोबाइल नंबर- 8989115284