Home POLITICAL जिले के 2 लाख 40 हजार किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष...

जिले के 2 लाख 40 हजार किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है: शेषराव यादव

जिले के 2 लाख 40 हजार किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है: शेषराव यादव

जिला भाजपा कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस

जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने मिठाई खिलाकर किसानों को दी बधाई

छिंदवाड़ा :- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरणसिंह को किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। चौधरी चरणसिंह की जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है। राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अलकेश साव, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दीपक कोल्हे, मनोज चौरे, कुंदन मिगलानी, दिनेश यादव की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित किसान भाईयों को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव द्वारा मिठाई खिलाकर किसान दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरणसिंह को याद किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की । चर्चा के दौरान श्री यादव ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 3 लाख तक ऋण मुक्त राशि दिए जाने की चर्चा हुई तथा राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा भी के.सी.सी. धारक किसानों को कम ब्याज पर राशि उपलब्ध कराई जाती है, एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लगातार सरकार बढ़ा रही है। श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि की जीडीपी 18 प्रतिशत तक बढ़ी है, जो देश में सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की मेहनत और भाजपा सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के कारण मध्यप्रदेश ने पंजाब को पछाड़कर लगातार 8 बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त किया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने हर खेत में पानी, बिजली, सड़क की सुविधा मुहिया कराई है जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान है । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही किसानों के शिक्षित पुत्र-पुत्रियों को कम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, जिससे वह पशुपालन, बकरी पालन, फूल तथा फलों खेती भी कर रहे है । खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए भाजपा सरकार ने अनेक कदम उठाएं है जिसके कारण बहुत सारे नवजवान भी खेती करने की ओर अग्रसर हुए है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आगे भी सहकारिता के माध्यम से खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, अन्नदाता को उसका पूरा सम्मान भी मिलगा और उपज की पूरी कीमत भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले के 2 लाख 40 हजार किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, यह सम्मान निधि लघु एवं सीमान्त किसान के लिए बहुत लाभकारी है । उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास के कारण किसानों की जीवन शैली भी बदली है वह नवाचार भी कर रहा है तथा देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान भी दे रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने सभी किसान भाइयों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।