Home POLITICAL हमने माचागोरा जलाशय का निर्माण छिन्दवाड़ा के किसानों के लिए करवाया जिसका...

हमने माचागोरा जलाशय का निर्माण छिन्दवाड़ा के किसानों के लिए करवाया जिसका अधिकतम लाभ उन्हें मिलना चाहिए- नकुलनाथ

हमने माचागोरा जलाशय का निर्माण छिन्दवाड़ा के किसानों के लिए करवाया जिसका अधिकतम लाभ उन्हें मिलना चाहिए- नकुलनाथ

बूथ कमेटियों के जल्द से जल्द गठन करने नकुलनाथ ने दिए निर्देश

चौरई के गोपालपुर में हुई गोपालपुर, कुण्डा, रामगढ़ व बींझावाड़ा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक

छिन्दवाड़ा:- भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों ने अन्नदाता को आर्थिक, मानष्कि व शारीरिक रूप से तोड़ दिया है। समय पर खाद, बीज व विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही। जब फसलों पर खाद डालने का समय होता है तब किसान उचित मूल्य की दुकान के सामने खाद के लिए कतार में खड़ा रहता है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से रातों में जागता है, क्या यही भाजपा का किसान हितैषी चेहरा है? उक्त उदगार आज जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने चौरई के गोपालपुर में आयोजित गोपालपुर, कुण्डा, रामगढ़ व बींझावाड़ा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में व्यक्त किए।

आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री नकुलनाथ ने सर्वप्रथम उपस्थित जनसामान्य व कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि एक समय वो भी था जब भाजपा की प्रदेश सरकार ने माचागोरा जलाशय का पानी महाराष्ट्र भेजने की पूरी तैयारी कर ली थी, किन्तु पंद्रह माह की श्री कमलनाथ जी की सरकार ने इस पर रोक लगाई, क्योंकि हमने माचागोरा जलाशय का निर्माण अपने जिले के किसानों के लिए करवाया जिसका अधिकतम लाभ किसानों को ही मिलना चाहिए। यह परियोजना और इसका सम्पूर्ण विस्तार का श्रेय एकमात्र कमलनाथ जी को जाता है। माननीय कमलनाथ जी के कार्यकाल में स्वीकृत सिंचाई व ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग अविलम्ब सम्बंधित विभाग के मंत्री से की जाएगी। भाजपा को अफवाह फैलाने में महारत हासिल है। मेरे छिन्दवाड़ा आने पर संशय उत्पन्न करते रहे, किन्तु मैं तो लगातार छिन्दवाड़ा आ रहा हूं और आता रहूंगा, क्योंकि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना से मेरे पिता व परिवार के राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। आपके प्यार व आशीर्वाद से मैं इन रिश्तों को जीवन भर निभाता रहूंगा और आपके सुख व दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।

क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारियों में भरा जोश:-

श्री नकुलनाथ ने क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि यह समय निराश होने का नहीं बल्कि पूरी ताकत के साथ मेहनत करने का है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि लगातार वे क्षेत्रीय कमेटियों व बूथ कमेटियों के सम्पर्क में रहेंगे साथ ही आगामी दिवसों में स्थानीय स्तर पर ही बैठकों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकताओं के सुझाव सुने जाएंगे और उन पर अमल भी किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी व अशोक तिवारी सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता:-

चौरई के कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आज स्व. जगन्नाथ प्रसाद पालीवाल की स्मृति में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सम्मिलित हुए श्री नकुलनाथ का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री नाथ ने उपस्थित युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता में सबसे पहले युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य शुरुआत से ही शामिल रहा है। छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज प्रत्यक्ष प्रमाण के रूप में आप लोगों के सामने हैं। भले ही भाजपा ने सत्ता में आते ही मेडिकल कॉलेज का बजट आधा किया और विश्वविद्यालय का पूरा बजट रोक दिया, किन्तु आज मैं पुन: आप लोगों के बीच यह कहता हूं कि जल्द ही वह अवसर भी आएगा जब हम मिलकर शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य को नई गति प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय वैसा ही बनेगा जैसा हमने सोचा है।

आज का दौरा कार्यक्रम

दिनांक 24 दिसम्बर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री नाथ प्रात: 10.30 बजे शिकारपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे छिन्दवाड़ा विधानसभा के ग्राम नेर पहुंचेंगे जहां वे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी नेर, जमुनिया, सारना व सिहोरा के कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होंगे। श्री नाथ दोपहर 12.50 बजे बीजेपानी पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला व कोटलबर्री के कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत दोपहर 2.45 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। श्री नकुलनाथ दोपहर 3.45 बजे विशेष वायुयान से छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

सेवा का संकल्प कभी किसी पद व स्थान का मोहताज नहीं होता- नकुलनाथ

सिहोरामाल में तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

छिन्दवाड़ा:- चौरई के सिहोरामाल में झिलमिली, सिहोरामाल व पलटवाड़ा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि सेवा का संकल्प कभी किसी पद व स्थान का मोहताज नहीं होता। मेरी विरासत और परंपरा ने मुझे यही सिखाया है कि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला मेरा परिवार है जिनके साथ मेरा आत्मियता का रिश्ता, इस रिश्ते को मैं जीवन भर निभाऊंगा यह मेरा आपसे वादा है।

सिहोरामाल में झिलमिली, सिहोरामाल व पलटवाड़ा क्षेत्रीय कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि जिले के विकास व जनता की सेवा करने के लिए मैं पहले भी समर्पित था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। मेरी प्राथमिकता छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले का विकास है जो हमेशा रहेगा। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि भाजपा के शासन में समाज का हर वर्ग परेशान है। वोट के लिए घोषणाएं तो भरपूर की, किन्तु सत्ता में आते ही भाजपा के नेता अपने वादे भूल गए। भाजपा के शासन में किसान, युवा व महिलाएं सभी परेशान है।

निगम कमिश्नर के द्वारा स्वच्छता कर्मचारी को अपमानित करने पर भड़का कांग्रेस पार्षद दल

जिम्मेदार अफसर अपनी नाकामी को दबाने कर्मचारी को बना रहे निशाना

निगम अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यवाही का किया विरोध, कहा स्वच्छता दूतों पर मनमानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

छिन्दवाड़ा:- निगम में अफसरशाही व सत्ताशाही की नाकामी का निशाना कर्मचारी को बनाया जा रहा है। सच्चाई से अवगत कराने पर कर्मचारी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना जिम्मेदारों के अहंकार को प्रदर्शित कर रहा, जिसका विरोध कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा किया गया और आगे भी कर्मचारियों पर होने वाले प्रत्येक अत्याचार का विरोध इसी तरह किया जाएगा। उक्त वक्तव्य आज नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो ने निगम कार्यालय परिसर में एक कर्मचारी पर नियम विरुद्ध की गई कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर व्यक्त किए।

आगामी समय में शहर के भीतर स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। पुरानी गलतियों को सुधारकर शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने कांग्रेस ने विपक्ष में होने के बावजूद भी शहर हित में स्वच्छता मुहिम का समर्थन व पूर्ण सहयोग किया, किन्तु गत 21 दिसम्बर 2024 को निगम परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निगम अधिकारियों एवं महापौर के द्वारा वार्ड क्रमांक 39 के सफाई दरोगा विनोद मंडराह को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर उसका स्थानांतरण कर दिया। निगम के कर्मचारी को अपमानित किए जाने पर कांग्रेस पार्षद दल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो सोनू मागो के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने जमकर नारेबाजी करते हुए निगम के अधिकारियों व महापौर की तानाशाही का खुलकर विरोध किया। निगम आयुक्त की गैर मौजूदगी के चलते स्वच्छता अधिकारी अनिल मालवी से दो टूक शब्दों में कहा कि सार्वजनिक रूप से किसी कर्मचारी को अपमानित करना एवं द्वेष पूर्ण तरीके से उसे हटाना पूर्णत: गलत है। निगम प्रबंधन अपनी गलती को सुधारकर सफाई दरोगा को उसी वार्ड में पदस्थ करे,अन्यथा कांग्रेस कर्मचारियों के हित में आंदोलन करने विवश होगी। स्वच्छता के निरीक्षण में सुबह के समय महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना भी गलत है। उनका समय परिवर्तन किया जाना चाहिए। श्री मालवी से विरोध व्यक्त करते समय नेता प्रतिपक्ष हंसा अम्बर दाढ़े, सरिता चिंटू काले, सरला सिसोदिया, तरुण कराड़े, आकाश मोखलगाय, टिंकू राय, शोभी कुरैशी आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने कहा महापौर का अधिकार:-

पूरे मामले को लेकर जब निगम आयुक्त से चर्चा कर उक्त कार्यवाही का विरोध किया गया,तो उन्होंने पूरा दोषारोपण महापौर पर करते हुए कहा कि उन्हें सब अधिकार दे दिए गए है। यदि ऐसा है तो महापौर जबाब दे वे कर्मचारियों को अपमानित क्यों कर रहे है।